Instagram बनेगा और भी पर्सनल! यूजर्स को मिलने जा रहा यह खास फीचर

Thursday, Oct 30, 2025-06:59 PM (IST)

जम्मू-कश्मीर डेस्क :  इंस्टाग्राम अब एक नया फीचर टेस्ट कर रहा है जिसका नाम है “ट्यून योर एल्गोरिथम”। इस फीचर से यूजर अपने फीड और रील्स में क्या दिखेगा, ये खुद तय कर सकेंगे।
अब यूजर अपनी पसंद के टॉपिक चुन पाएंगे — जैसे फैशन, ट्रैवल, टेक, फूड, एंटरटेनमेंट आदि। जो चीजें पसंद नहीं हैं, उन्हें हटा सकेंगे। इससे इंस्टाग्राम आपकी पसंद के हिसाब से पोस्ट और रील्स दिखाएगा।

यह सुविधा कैसे काम करेगी?

अब Instagram ऐप में एक नया सेक्शन जोड़ा जाएगा — “अपना एल्गोरिथम ट्यून करें”
वहां जाकर, उपयोगकर्ता इन चरणों का पालन कर सकेंगे:
ऐप में “अपना एल्गोरिथम ट्यून करें” खोलें।
विभिन्न श्रेणियों की सूची देखें।
आपको जो विषय पसंद हैं उन्हें चुनें।
आपको जो विषय पसंद नहीं हैं उन्हें अनचेक करें।

अभी यह फीचर सिर्फ रील्स सेक्शन में टेस्ट किया जा रहा है, लेकिन आगे इसे एक्सप्लोर टैब और थ्रेड्स ऐप में भी लाने की योजना है। इंस्टाग्राम हेड एडम मोसेरी ने बताया कि इससे यूजर को अपने फीड पर पूरा कंट्रोल मिलेगा और ऐप का अनुभव पहले से ज्यादा पर्सनल हो जाएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


 


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News