Train में सफर करने वालों की लगी मौज, अब नहीं होगी पैसों की कमी
Wednesday, Apr 16, 2025-02:38 PM (IST)

जम्मू डेस्क : ट्रेन (Train) में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए भारतीय रेलवे (Indian Railway) अकसर कई नई सर्विस और सुविधाओं को लॉन्च करता रहता है। इन सुविधाओं का इकलौता मकसद यही होता है कि सफर दौरान यात्रियों को किसी भी प्रकार की दिक्कत न आए। ऐसे में भारतीय रेलवे अब एक और सर्विस लॉन्च की है। जी हां, भारतीय रेलवे ने ट्रेन में अब ATM मशीन लगा दी है ताकि यात्रियों को सफर दौरान पैसों को लेकर कोई दिक्कत परेशानी न हो। बता दें कि अभी यह सर्विस सिर्फ ट्रायल के तौर पर शुरू की गई है।
यह भी पढ़ेंः Samba पुलिस ने तस्करों के मंसूबों पर फेरा पानी, मौके पर Action लेकर Flop किया Plan
आजकल ट्रेन में बढ़ती चोरी की घटनाओं के मद्देनजर कई यात्री अपने साथ कैश कम लेकर सफर करते हैं और ज्यादातर ऑनलाइन पेमेंट का ही इस्तेमाल करते हैं। लेकिन कुछ ऐसे यात्री भी होते हैं जो बिल्कुल भी ऑनलाइन पेमेंट का इस्तेमाल नहीं करते। ऐसे यात्रियों की सुविधा के लिए ही भारतीय रेलवे ने ट्रेन में ATM मशीन लगाने की सर्विस शुरू की है ताकि जरूरत पड़ने पर यात्री ATM से कैश निकाल सकें। बता दें कि अभी यह सर्विस केवल एक ही ट्रेन पंचवटी एक्सप्रेस में मिल रही है। यह ट्रेन नांदेड़ से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस तक चलती है।
यह भी पढ़ेंः हाय गर्मी! Jammu Kashmir में लोगों को कब मिलेगी राहत, पढ़ें Weather Update
वहीं रेलवे का कहना है कि इस सर्विस को यात्रियों की सुविधा के लिए शुरू किया गया है। यदि यह ट्रायल सफल रहा तो आने वाले समय में बाकी ट्रेनों में भी इस सर्विस को शुरू कर दिया जाएगा। इस ट्रायल दौरान रेलवे विभाग यात्रियों की सुविधा, नेटवर्क कनेक्शन, प्राइवेसी, सिक्योरिटी आदि कई पहुलओं पर ध्यान देगा।
यह भी पढ़ेंः Jammu Kashmir के Students अब नहीं जा पाएंगे Picnic पर! शिक्षा मंत्री ने जारी किए सख्त निर्देश
अगर भारतीय रेलवे का यह ट्रायल सफल रहता है तो बाकी ट्रेनों में भी ATM मशीनें लगाई जाएंगी। कई बार यात्री कम कैश लेकर चलते हैं लेकिन रास्ते में उन्हें पैसों की जरूरत पड़ती है और ऑनलाइन पेमेंट भी न हो पाने पर उन्हें दिक्कत पेश आती है तो ऐसे में अगर ट्रेन में ATM मशीन लगी होगी तो यात्रियों के लिए आसानी रहेगी और उनका सफर अच्छे से पूरा होगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here