Delhi Blast: एक डॉक्टर बना आतंकी! जानें आखिर क्यों उमर नबी को अस्पताल से किया गया था बर्खास्त
Tuesday, Nov 11, 2025-09:06 PM (IST)
जम्मू-कश्मीर डेस्क: दिल्ली में लाल किले के पास हुए धमाके ने पूरे देश को हिला दिया। इस धमाके में इस्तेमाल की गई सफेद हुंडई i20 कार चला रहा व्यक्ति ही विस्फोट में मारा गया। जांच एजेंसियों का मानना है कि कार में सवार वही व्यक्ति डॉक्टर उमर नबी था, जो जम्मू-कश्मीर का रहने वाला था।
जांच एजेंसियों ने उमर नबी के परिवार के कुछ सदस्यों को हिरासत में लेकर डीएनए सैंपल लिए हैं। इन सैंपलों की तुलना धमाके वाली जगह से मिले अवशेषों से की जाएगी, ताकि यह पुष्टि हो सके कि कार चला रहा व्यक्ति वही था या नहीं।
डॉ. उमर नबी की तस्वीर सामने आने के बाद लोग हैरान रह गए कि एक पढ़ा-लिखा डॉक्टर, जो लोगों की जान बचाने के लिए डॉक्टर बना, वही 10 लोगों की मौत का कारण कैसे बन गया?
लेकिन कश्मीर के वरिष्ठ डॉक्टर प्रोफेसर गुलाम जीलानी रोमशू इस खबर से चौंके नहीं। उन्होंने बताया कि वे उन चार डॉक्टरों में शामिल थे, जिन्होंने 2023 में उमर नबी को अनंतनाग के सरकारी मेडिकल कॉलेज से निकालने की सिफारिश की थी।
2023 में, जब उमर नबी सरकारी मेडिकल कॉलेज अनंतनाग में सीनियर रेजिडेंट के तौर पर काम कर रहा था, उसके खिलाफ कई शिकायतें आने लगीं। सहकर्मी डॉक्टरों, स्टाफ और मरीजों ने आरोप लगाया कि वह लापरवाह, अभद्र और अक्सर ड्यूटी से गायब रहता था।
एक दिन उसकी लापरवाही के चलते एक गंभीर मरीज की मौत हो गई। उस मरीज की जिम्मेदारी उमर नबी के पास थी, लेकिन वह ड्यूटी पर मौजूद नहीं था। एक जूनियर डॉक्टर ने पूरी कोशिश की, लेकिन मरीज को बचाया नहीं जा सका। परिजनों की शिकायत पर चार वरिष्ठ डॉक्टरों की एक जांच समिति गठित की गई, जिसमें प्रो. जीलानी रोमशू, डॉ. मुहम्मद इकबाल, डॉ. मुमताज-उद-दीन वानी और डॉ. संजीत सिंह रिसम शामिल थे।
सीसीटीवी फुटेज में यह स्पष्ट हुआ कि उमर नबी ड्यूटी पर मौजूद नहीं था। जांच के दौरान कई बार बुलाने के बावजूद वह समिति के सामने पेश नहीं हुआ। इसके बाद समिति ने उसकी सेवा समाप्त करने की सिफारिश की, जिस पर कार्रवाई हुई और उसे बर्खास्त कर दिया गया।
बर्खास्तगी के बाद उमर नबी ने हरियाणा के फरीदाबाद स्थित अल-फलाह स्कूल ऑफ मेडिकल साइंसेज में नौकरी कर ली थी। अब जब वही डॉक्टर दिल्ली ब्लास्ट का मुख्य आरोपी बना है, तो सवाल उठ रहे हैं कि आखिर एक डॉक्टर आतंकी कैसे बन गया? इसका जवाब तलाशने में जांच एजेंसियां जुटी हुई हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
