Good News: रेलवे ने शुरू की 13 स्पेशल ट्रेनें, पंजाब व जम्मू वासियों को भी होगा फायदा

Sunday, Dec 01, 2024-07:47 PM (IST)

जम्मू डेस्क: त्योहारी सीजन में रेलवे ने यात्रियों को सुविधाएं मुहैया कराई है। रेलवे ने 13 ट्रेनें चलाई हैं ताकि यात्रियों को भीड़ से राहत मिल सके। इसके अलावा कोहरे के कारण दिसंबर से मार्च तक 20 ट्रेनें रद्द रहेंगी। वहीं, यात्री ट्रेनें भी अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं। इससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

सितंबर माह से फिरोजपुर मंडल की यात्री ट्रेनें किसी न किसी कारण से प्रभावित हैं। पहले कैंट स्टेशन पर काम चलने और फिर चाहर रेलवे स्टेशन पर इंटरलॉकिंग कार्य न होने के कारण ट्रेनें रद्द की जा रही थीं और थोड़े-थोड़े समय के लिए रोकी जा रही थीं। ट्रेनों में भीड़ कम करने के लिए रेलवे की ओर से 13 स्पेशल फेस्टिवल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। इसके बावजूद ट्रेनों के जनरल कोचों में भी जगह नहीं मिल रही है। स्वर्ण शताब्दी शनिवार को अपने निर्धारित समय से देरी से चली। इसके साथ ही यात्री ट्रेनें भी 2 से 4 घंटे की देरी से चल रही हैं और पहुंच रही हैं।

13 ट्रेनों का हो रहा संचालन

माता वैष्णो देवी-नई दिल्ली (04076), माता वैष्णो देवी-वाराणसी (04624), माता वैष्णो देवी-उदयपुर (09604), माता वैष्णो देवी-दिल्ली सराय रोहिल्ला (09098), मुंबई-उधमपुर स्पेशल (05194), जम्मू तवी- कोलकाता स्पेशल (04682), जम्मू तवी-बरोनी स्पेशल (04646), जम्मू तवी धनबाद (03310), अमृतसर-गोरखपुर स्पेशल (05005), अमृतसर से छपरा (05050), अमृतसर-कटिहार स्पेशल (05733), कटिहार से अमृतसर (05735), माता वैष्णो देवी कटरा-डॉ. अंबेडकर नगर स्पेशल (09322)।

ये भी पढ़ेंः  अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News