ट्रेन में ही युवक ने शुरू कर दिया यह काम! देख हर कोई रह गया हैरान, वीडियो Viral
Wednesday, Nov 12, 2025-05:45 PM (IST)
जम्मू-कश्मीर डेस्क: सोचिए, चलती ट्रेन में जहां लोग सीट पाने के लिए जद्दोजहद कर रहे हों, वहीं एक युवक बाल्टी और साबुन लेकर नहाने बैठ जाए! सुनने में अजीब लगता है, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में बिल्कुल यही नज़ारा देखने को मिला।
यह अजीबोगरीब वाकया उत्तर मध्य रेलवे के झांसी स्टेशन के पास का बताया जा रहा है। वीडियो में युवक ट्रेन के कोच के बीचोंबीच बाल्टी और मग रखकर बड़े आराम से नहाता हुआ दिख रहा है। आसपास बैठे यात्री हैरान रह गए, और किसी ने उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। बस फिर क्या था, वीडियो आग की तरह फैल गया!

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, युवक की पहचान प्रमोद श्रीवास के रूप में हुई है। पूछताछ में उसने बताया कि उसने यह हरकत सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए की थी।
रेलवे ने लिया संज्ञान, कानूनी कार्रवाई शुरू
वीडियो वायरल होते ही उत्तर मध्य रेलवे हरकत में आया। रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने युवक के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। रेलवे की ओर से जारी बयान में कहा गया कि वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन के पास ट्रेन में नहाने वाले व्यक्ति की पहचान कर ली गई है। उसने खुद स्वीकार किया कि यह सब उसने ‘रील फेम’ के चक्कर में किया था। अब उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
रेलवे की अपील
रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे सार्वजनिक परिवहन में ऐसे अनुचित कार्य न करें, जिनसे दूसरों को असुविधा हो या रेलवे संपत्ति को नुकसान पहुंचे। अधिकारियों ने कहा कि ट्रेन यात्राएं लोगों की सुविधा और सुरक्षा के लिए हैं, न कि सोशल मीडिया के स्टंट्स के लिए।
जहां आज सोशल मीडिया पर फेम पाने की होड़ लगी है, वहीं कुछ लोग हदें पार करने से भी नहीं चूक रहे। इस युवक ने ‘व्यूज़’ के चक्कर में न सिर्फ नियम तोड़े, बल्कि अपनी बदनामी का टिकट भी खुद काट लिया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
