Jammu Kashmir : लोगों के लिए Good News, PM Modi जनता को देंगे लोहड़ी का तोहफा
Thursday, Jan 09, 2025-11:04 AM (IST)
जम्मू-कश्मीर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 जनवरी को जम्मू-कश्मीर का दौरा करेंगे। जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री 13 जनवरी को गगनगीर से सोनमर्ग तक सड़क को बाईपास करने वाली जेड-मोड़ सुरंग का उद्घाटन करेंगे जिससे कश्मीर घाटी में आने वाले पर्यटकों समेत स्थानीय लोगों को पूरे साल हिल स्टेशन का दौरा करने की सुविधा हासिल होगी।
उल्लेखनीय है कि वर्तमान में सर्दियों के मौसम के दौरान सड़क का गगनगीर-सोनमर्ग खंड भारी बर्फबारी और हिमस्खलन के कारण बंद हो जाता है। कश्मीर घाटी के गांदरबल जिले में गगनगीर और सोनमर्ग के बीच 6.5 किलोमीटर लंबी 2-लेन की सुरंग का नाम सड़क के जेड-आकार के खंड के नाम पर रखा गया है। इससे पहले वाली सड़क हिमस्खलन से प्रभावित थी तथा हिमपात के कारण अकसर कई महीनों तक बंद हो जाती थी परंतु जेड-मोड़ सुरंग सोनमर्ग पर्यटन शहर को हर मौसम में संपर्क प्रदान करेगी जिसमें पहाड़ियों पर ऊपर-नीचे की टेढ़ी-मेढ़ी सड़क पर घंटों की तुलना में 6.5 किलोमीटर लंबी सुरंग की यात्रा करने में केवल 15 मिनट का समय ही लगेगा।
यह भी पढ़ेंः J&K Breaking : सुरक्षाबलों के हत्थे चढ़ा आतंकियों का मददगार, AK 47 सहित बरामद हुआ ये सब
वहीं लद्दाख केंद्र शासित प्रदेश को जम्मू-कश्मीर के साथ संपर्क प्रदान करने वाली जोजी-ला सुरंग के साथ जुड़ जाने के उपरांत श्रीनगर-लेह राजमार्ग पर भू-रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण यह सुरंग श्री अमरनाथ यात्रा के आधार शिविर बालटाल एवं कारगिल और लद्दाख क्षेत्र के अन्य स्थानों को साल भर बिना किसी रुकावट के संपर्क प्रदान करेगी। अपने सामरिक महत्व में सीमाओं पर सैन्य रसद आपूर्ति को बढ़ाने के अलावा इससे पर्यटन में बढ़ौतरी होने के चलते स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा मिलेगा।
स्थानीय युवाओं को रोजगार को बढ़ाने में सहायता प्रदान करने के साथ-साथ क्षेत्र में पर्यटन और संबद्ध गतिविधियों के प्रात्साहन में मील का पत्थर साबित होगी। जम्मू-कश्मीर की 20 एवं लद्दाख की 11 सुरंगों समेत कुल 31 सुरंगों में से एक इस सुरंग का निर्माण वर्ष 2018 में शुरू हुआ था। अल्लेखनीय है कि गत 20 अक्तूबर को 2 आतंकवादियों द्वारा सुरंग के निर्माण कार्य में लगे श्रमिकों के गगनगीर स्थित शिविर में घुसकर की गई अंधाधुंध गोलीबारी के चलते 6 गैर-स्थानीय श्रमिकों के अलावा एक एक स्थानीय डॉक्टर की भी मौत हो गई थी।
यह भी पढ़ेंः Delhi से सीधे Kashmir! इस दिन पटरी पर दौड़ेगी Katra-Srinagar ट्रेन, PM Modi करेंगे उद्घाटन
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here