Vaishno Devi भवन पर हथियार लेकर पहुंची महिला, पुलिस के फूले हाथ-पांव
Tuesday, Mar 18, 2025-02:46 PM (IST)

कटड़ा: मां वैष्णो देवी भवन पर एक्सरे-प्वाइंट पर जांच के दौरान महिला से एक रिवॉल्वर बरामद हुई है। जानकारी मिलते ही पुलिस ने उक्त महिला को हिरासत में लेकर मामला दर्ज कर संबंधित धाराओं के तहत जांच शुरू कर दी है। हालांकि इस संबंध में पुलिस द्वारा कोई भी पुष्टि नहीं की गई है पर सूत्र बताते हैं कि महिला से रिवाल्वर के साथ 6 गोलियां भी बरामद हुई हैं। बताया जा रहा है कि मामला मार्च 15-16 की रात का है।
यह भी पढ़ेंः Jammu Kashmir में आतंकियों का बड़ा Plan हुआ Flop, 48 घंटों में तीसरा IED बरामद
इस मामले ने जहां पुलिस पर सवालिया निशान खड़े हुए है कि आखिर समूचे यात्रा मार्ग पर पुलिस के कड़े प्रबंध ब जगह-जगह जांच होने के बावजूद रिवाल्वर भवन क्षेत्र पर पहुंची कैसे? अभी उक्त मामला थमा नहीं था कि सोमवार को भवन क्षेत्र में जांच के दौरान आरोपी संजय से 2 गोलियां बरामद हुईं। इसे लेकर भी मामला दर्ज किया जा चुका है।
यह भी पढ़ेंः Jammu Kashmir : क्या थम जाएगा बारिश और बर्फबारी का सिलसिला? पढ़ें Weather Update
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here