प्रधानमंत्री की इस स्कीम के तहत सिर्फ 2% ब्याज पर मिलेगा Loan! जानें क्या है पूरा सच
Friday, Sep 12, 2025-07:18 PM (IST)

जम्मू डेस्क: सोशल मीडिया पर एक बार फिर फर्जीवाड़ा फैलाया जा रहा है। एक वायरल पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) के तहत ₹3 लाख का लोन केवल 2% ब्याज दर पर मिल सकता है, लेकिन इसके लिए पहले ₹36,500 "लीगल इंश्योरेंस चार्ज" जमा करना होगा।
पोस्ट में लिखा है कि ₹3 लाख का लोन सिर्फ 2% ब्याज पर मिलेगा। लेकिन PIB Fact Check ने इस दावे को झूठा बताया है। सरकार ने साफ कहा है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऐसा कोई लेटर जारी नहीं किया है। यानी यह पूरी तरह से धोखाधड़ी है।
क्या है असली योजना?
असल में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) की शुरुआत साल 2015 में की गई थी। इस योजना के तहत छोटे कारोबारियों, स्वरोजगार करने वालों और छोटे उद्यमियों को लोन दिया जाता है। यह लोन किसी भी बैंक, नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) या माइक्रो फाइनेंस इंस्टीट्यूशन (MFI) से लिया जा सकता है। खास बात यह है कि इसके लिए किसी भी तरह का “लीगल इंश्योरेंस चार्ज” नहीं देना पड़ता।
मुद्रा योजना में लोन तीन तरह के होते हैं, शिशु (Shishu) कैटेगरी में ₹50,000 तक, किशोर (Kishore) कैटेगरी में ₹50,001 से ₹5 लाख तक और तरुण (Tarun) कैटेगरी में ₹5 लाख से ₹10 लाख तक। बजट 2024 में तरुण कैटेगरी की सीमा बढ़ाकर ₹20 लाख कर दी गई है।
यानी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ₹3 लाख लोन और ₹36,500 चार्ज वाला लेटर पूरी तरह से नकली है। अगर आपको मुद्रा लोन लेना है तो इसके लिए किसी भी अतिरिक्त शुल्क (लीगल इंश्योरेंस चार्ज) की जरूरत नहीं है। ऐसे फर्जी मैसेज से सावधान रहें और सही जानकारी के लिए हमेशा बैंक या सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर भरोसा करें।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here