Jammu-Srinagar नेशनल हाईवे को लेकर कल का Traffic Route Plan, पढ़ें...
Monday, Nov 24, 2025-07:16 PM (IST)
जम्मू ( तनवीर ) : जम्मू-कश्मीर ट्रैफिक पुलिस हेडक्वार्टर ने 25 नवंबर 2025 के लिए ट्रैफिक प्लान और एडवाइजरी जारी की है। NH-44 पर पिछले 24 घंटों में कई महत्वपूर्ण स्थानों-बलिनल्ला, देवल, नाशरी-दलवास, मरोग और किश्तवाड़ी पाथेर के बीच सिंगल लेन मूवमेंट के कारण वाहनों की आवाजाही धीमी रही। ऐसे हालात को देखते हुए यात्रियों और LMV चालकों को सावधानी बरतने और निर्धारित दिशा-निर्देशों का पालन करने की सलाह दी गई है। कहा गया है कि रात के समय यात्रा करने से बचें क्योंकि नाशरी टनल और नवयुग टनल के बीच HMV की आवाजाही और कश्मीर घाटी से जम्मू की ओर खानाबदोशों के पलायन से यात्रियों को परेशानी हो सकती है।
यात्रियों को लेन डिसिप्लिन का पालन करने की सलाह दी जाती है; ओवरटेकिंग, गलत लेन में गाड़ी चलाने से जाम लगेगा।
अगर मौसम ठीक रहा और सड़क की हालत बेहतर रही, तो जम्मू-श्रीनगर NHW (NH-44) पर LMVs पैसेंजर/HPSVs/प्राइवेट कारें/HMVs (गुड कैरियर) को दोनों तरफ से जम्मू से श्रीनगर की ओर और जम्मू से श्रीनगर की ओर जाने की इजाजत होगी। TCU जम्मू/श्रीनगर सड़क की हालत के बारे में TCU रामबन के साथ कोऑर्डिनेट करेगा।
SFs का काफिला मूवमेंट:-
अगर मौसम ठीक रहा और सड़क की हालत अच्छी रही, तो सिक्योरिटी फोर्सेज की गाड़ियों को जम्मू-श्रीनगर NHW (NH-44) पर दोनों तरफ से जम्मू से श्रीनगर की ओर और जम्मू से श्रीनगर की ओर जाने की इजाजत होगी। वे TCU रामबन से NHW का स्टेटस कन्फर्म करने के बाद ही आगे बढ़ेंगे।
किश्तवाड़-सिंथन-अनंतनाग NH-244:-
अगर मौसम ठीक रहा और सड़क की हालत अच्छी रही, तो NHIDCL से हरी झंडी मिलने के बाद, किश्तवाड़-सिंथन-अनंतनाग रोड पर दोनों तरफ से सिर्फ़ LMV को ही जाने दिया जाएगा, यानी अनंतनाग से किश्तवाड़ की तरफ और किश्तवाड़ से किश्तवाड़ की तरफ से किश्तवाड़ की तरफ। इन गाड़ियों को PP पराना और PP डक्सुम से 1000 बजे से 1500 बजे के बीच जाने दिया जाएगा।
SSG ROAD
अगर मौसम ठीक रहा और सड़क की हालत अच्छी रही, (BRO से हरी झंडी मिलने के बाद) श्रीनगर-सोनमर्ग-गुमरी रोड पर रेगुलर तरीके से ट्रैफिक चलने दिया जाएगा। LMV और उसके बाद HMV को मीनामर्ग से श्रीनगर की तरफ 0500 बजे से 1000 बजे तक जाने दिया जाएगा। इसी तरह, LMV और उसके बाद HMV को सोनमर्ग से कारगिल की ओर 11:30 बजे से 17:30 बजे तक जाने दिया जाएगा। कट ऑफ टाइमिंग के बाद किसी भी गाड़ी को जाने की इजाजत नहीं होगी।
श्रीनगर से कारगिल और कारगिल से कारगिल जाने वाले SF के काफिले को अपने मूवमेंट का प्लान इस तरह से बनाना होगा कि सिविल ट्रैफिक (ऊपर और नीचे दोनों) में कोई दिक्कत न हो।
मुगल रोड:-
मौसम ठीक रहने और सड़क की हालत अच्छी होने पर, रोड मेंटेनेंस एजेंसियों (GREF) से हरी झंडी मिलने के बाद। LMV पैसेंजर/प्राइवेट कारों को दोनों तरफ से, यानी जम्मू से श्रीनगर की ओर और पुंछ के रास्ते श्रीनगर से श्रीनगर की ओर जाने दिया जाएगा। इन गाड़ियों को बेहरामगला (बफलियाज़) से सुबह 06:00 बजे के बीच जाने दिया जाएगा। डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट पुंछ की तरफ से जारी एडवाइजरी नंबर DMP/J/9291-9318, तारीख 31-08-2025 के अनुसार, सुबह 17:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक और हरपोरा (शोपियां) से सुबह 6:00 बजे से शाम 5:00 बजे के बीच ट्रैफिक की इजाज़त है। हालांकि, शोपियां से पुंछ की तरफ सिर्फ छह टायर वाले HMV को ही जाने दिया जाएगा। पुंछ से मुगल रोड की तरफ किसी भी HMV को जाने की इजाजत नहीं होगी। TCU जम्मू और TCU श्रीनगर सभी संबंधित लोगों को ट्रैफिक एडवाइजरी और कट ऑफ टाइमिंग के बारे में बताएंगे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
