सुरक्षाबलों ने आतंकी ठिकाने का किया भंडाफोड़, AK-47 सहित हथियारों का जखीरा बरामद

Thursday, Feb 06, 2025-11:01 AM (IST)

जम्मू/श्रीनगर: सुरक्षाबलों ने बुधवार को उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में एक आतंकवादी ठिकाने को ध्वस्त कर भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है। इन हथियारों में ए.के. 47 सहित कई खतरनाक हथियार शामिल हैं।

PunjabKesari, terrorist hideout busted in baramulla

यह भी पढ़ेंः 10, 20 रुपये के सिक्कों को लेकर RBI का बड़ा Update, पढ़ें पूरी खबर

जानकारी के अनुसार एक खुफिया इनपुट के आधार पर कार्रवाई करते हुए भारतीय सेना एवं जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा जिला बारामूला के रामपुर आंगन पथरी क्षेत्र में एक संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया गया। उन्होंने बताया कि तलाशी के दौरान सुरक्षाबलों ने एक आतंकी ठिकाने से 3 ए.के. राइफलें, 11 ए.के. मैगजीन, 9 यू.बी.जी.एल. ग्रेनेड, 2 हथगोले एवं अन्य युद्ध सामग्री बरामद की। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा आगे की जांच की जा रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News