Handwara Encounter : सुरक्षाबलों ने मार गिराया एक आतंकी, एक जवान को भी लगी गोली

Monday, Mar 17, 2025-12:23 PM (IST)

जम्मू डेस्क(उदय/मीर आफताब): सोमवार को उत्तरी कश्मीर के हंदवाड़ा में जचलदारा के क्रुम्भूरा इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई। पंजाब केसरी को मिली जानकारी के अनुसार इस दौरान एक आतंकी के मारे जाने की खबर मिली है। साथ ही एक जवान को भी गोली लगी है। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ेंः फिर विवादों में Actor Orry, माता वैष्णो देवी कटड़ा में की ये नीच हरकत, Video हो रही खूब Viral

जानकारी देते एक अधिकारी ने बताया कि सोमवार को हंदवाड़ा के जचलदार इलाके में चल रही मुठभेड़ में एक अज्ञात आतंकवादी मारा गया है। उसकी पहचान अभी नहीं हो पाई है। उसके कब्जे से एक एके-47 राइफल और अन्य हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया गया है।

यह भी पढ़ेंः आतंकी कमांडर का हुआ Murder, Jammu Kashmir में कई आतंकी हमलों का था Mastermind

बता दें कि पुलिस और सेना की एक संयुक्त टीम ने इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया। जब सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम संदिग्ध स्थान की ओर बढ़ी तो छिपे हुए आतंकवादियों ने संयुक्त टीम पर गोलीबारी की, जिसकी जवाबी कार्रवाई में गोलीबारी शुरू हो गई।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News