आतंकवाद : October में बढ़ी आतंकी घटनाएं, इतने लोगों की हुई मौत

Friday, Nov 01, 2024-07:59 PM (IST)

श्रीनगर/जम्मू : जम्मू-कश्मीर में अक्तूबर माह के दौरान आतंकवाद से जुड़ी घटनाओं में उछाल देखा गया, जिसके परिणामस्वरूप 19 लोगों की जान चली गई। हताहतों में 8 नागरिक, 3 घुसपैठिए, 3 सैनिक, 2 सेना के पोर्टर और 3 आतंकवादी शामिल हैं।

मारे गए नागरिकों में एक स्थानीय कश्मीरी, 2 जम्मू के रहने वाले और 5 जम्मू-कश्मीर के बाहर के निवासी थे। इसके अलावा इन घटनाओं के दौरान 3 सैनिक घायल हुए। उपलब्ध आंकड़ों से पता चलता है कि अक्तूबर की शुरूआत किश्तवाड़ के छात्रू इलाके में संयुक्त बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ से हुई।

ये भी पढ़ेंः  दुखदः दीवाली की खुशियां मातम में बदली, दो भाइयों के साथ दर्दनाक हादसा

बारामूला जिले के कमालकोट उड़ी और उत्तरी कश्मीर के सीमावर्ती जिले कुपवाड़ा के केरन सैक्टर में 2 मुठभेड़ों में 3 घुसपैठिए मारे गए। अक्तूबर के दूसरे सप्ताह में आतंकवादियों ने अनंतनाग के एक टी.ए. सैनिक हिलाल अहमद भट को शांगस कोकरनाग के कज़वान वन क्षेत्र से अगवा कर लिया और बाद में उसकी हत्या कर दी। उसका साथी भागने में सफल रहा।

ये भी पढ़ेंः  BJP विधायक देवेंद्र सिंह राणा को श्रद्धांजलि, Omar Abdullah सहित पहुंचे सभी कैबिनेट मंत्री

दक्षिण कश्मीर के शोपियां के वंदना मलहोरा इलाके में बिहार के एक गैर-स्थानीय मजदूर अशोक चौहान की हत्या के एक दिन बाद आतंकवादियों ने मध्य कश्मीर के गांदरबल के गगनगीर इलाके में 6 मजदूरों और एक डाक्टर सहित 7 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। पीड़ितों की पहचान पंजाब के गुरदासपुर के धर्म सिंह के बेटे गुरमीत सिंह, बडगाम के नादिगाम के डा. शाहनवाज कादिर डार, जम्मू के अनिल कुमार शुक्ला, फहीम नजीर, शशि अबरोल और बिहार के मुहम्मद हनीफ और मुहम्मद कलीम के रूप में हुई है।

बारामूला जिले के गुलमर्ग के बोटापथरी इलाके में आतंकवादी हमले में 3 सैनिक और सेना के 2 जवान शहीद हो गए।

जम्मू के अखनूर के बट्टल इलाके में शिवासन मंदिर के पास सेना की एम्बुलैंस पर हमला करने के बाद सीमा पार से आए 3 आतंकवादी मुठभेड़ में मारे गए। उल्लेखनीय है कि सितम्बर माह में 14 मौतें हुईं जिनमें 3 सैनिक, 2 घुसपैठिए, 8 आतंकवादी और एक पुलिसकर्मी शामिल हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News