LoC पर एक बार फिर आतंकी साजिश नाकाम, सुरक्षाबलों ने दो घुसपैठियों को किया ढेर
Sunday, Sep 28, 2025-03:57 PM (IST)

जम्मू-कश्मीर डेस्क (रितेश): पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की कोशिशें लगातार जारी हैं, लेकिन भारतीय सेना हर बार उनकी साजिश नाकाम कर देती है। उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में सेना ने घुसपैठ की कोशिश नाकाम करते हुए रविवार तड़के 2 आतंकियों को ढेर कर दिया।
रक्षा सूत्रों के मुताबिक घटना सुबह करीब 4 बजे हैदर पोस्ट के नजदीक हुई, जब पाक अधिकृत कश्मीर की ओर से कुछ भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों ने एल.ओ.सी. पार करने की कोशिश की। इस दौरान 24 ग्रेनेडियर्स की चौकसी कर रही टुकड़ी ने उन्हें ललकारा, जिस पर आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी।
सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया और घुसपैठियों के साथ भीषण मुठभेड़ हुई। ऊबड़-खाबड़ इलाके में हुई इस गोलीबारी में 2 आतंकवादी मारे गए। उनके शव एल.ओ.सी. के पास ही पड़े मिले, हालांकि लगातार फायरिंग की आशंका के चलते उन्हें बरामद करने का काम सख़्त सुरक्षा घेरे में जारी है।
सेना के एक अधिकारी ने बताया कि हमारे जवानों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया। मुठभेड़ में 2 आतंकी मारे गए। इलाके में अभी तलाशी अभियान जारी है।
मारे गए आतंकियों की पहचान और संगठन का पता नहीं चल पाया है, लेकिन सूत्रों के अनुसार वे एक बड़े ग्रुप का हिस्सा थे, जो पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर से घुसपैठ की फिराक में था। हाल ही के दिनों में लगातार घुसपैठ की कोशिशों के बाद सेना ने कुपवाड़ा समेत एल.ओ.सी. के सभी आगे वाले इलाकों में निगरानी और सुरक्षा सख़्त कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here