Mata Vaishno Devi : नवरात्रों में मां के दर्शन करना होगा आसान, अब... श्रद्धालुओं को मिलेगी खास सुविधा
Monday, Mar 24, 2025-06:57 PM (IST)

कटड़ा: आगमी चैत्र नवरात्र को श्रद्धलुओं की बढ़ती भीड़ को लेकर श्राइन बोर्ड द्वारा बाण गंगा में queue complex की शुरुआत की गई है। आपको बता दें कि यात्रियों को कतारबंध करने के लिए इस कॉम्पलैक्स को शुरू किया गया है जिसका फायदा आने वाले दिनों में यात्रियों को होगा।
ये भी पढ़ेंः Samba में हालात कभी भी हो सकते हैं बेकाबू ... सेना Alert
Queue complex श्रद्धालुओं को लाभ
यह कॉम्प्लैक्स 10 हजार वर्ग फुट क्षेत्र में बना है जिस पर 3 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। यहां पर एक साथ लगभग 20 हजार श्रद्धालु प्रतीक्षा कर सकते हैं। यहां पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग-अलग कतारें निर्धारित की गई हैं। इस दयोड़ी में बढ़िया संगमरमर लगा हुआ है जो इसे भव्य और दिव्य बना रहा है। यहां पर श्रद्धालुओं के लिए पीने वाले पानी की सुविधा है साथ ही दिव्यांगों के लिए अलग से प्रवेश द्वार बनाया गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here