Big Breaking : Sopore Encounter में बड़ी Update, आतंकियों की फायरिंग से एक जवान शहीद
Monday, Jan 20, 2025-03:46 PM (IST)
बारामूला(मीर आफताब): सोपोर के जालोरा के गुज्जरपति इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में घायल हुए जवान की मौत हो गई। मुठभेड़ कल देर शाम इलाके में शुरू हुई थी।
यह भी पढ़ेंः Kashmir घूमने का है Plan तो इस जगह को करें Trip में Add, हर तरफ है जादुई माहौल (VIDEO)
जानकारी देते एक अधिकारी ने बताया कि अंधेरे के कारण कल रात ऑपरेशन रोक दिया गया था। सुबह होते ही फिर से गोलीबारी शुरू हो गई। मुठभेड़ में एक जवान घायल हो गया, जिसे अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने बताया कि घायल जवान ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
यह भी पढ़ेंः Big Breaking: Rajouri में हो रही रहस्यमयी मौतों का कारण आया सामने, इस वजह से जा रही थी जानें
गौरतलब है कि रविवार को सेना, सी.आर.पी.एफ. और पुलिस की संयुक्त टीमों ने गुज्जरपति इलाके की घेराबंदी की। इस दौरान एक ठिकाने का भंडाफोड़ किया गया। तलाशी के दौरान सुरक्षाबलों की टीम पर आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में मुठभेड़ शुरू हो गई।
यह भी पढ़ेंः Kashmir News : खाई में गिरी कार, मौके पर मच गई अफरा-तफरी
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here