बर्फ की सफेद चादर से ढका कश्मीर का यह Tourist Place, जरूर करें Visit, देखें Stunning Photos

Thursday, Jan 02, 2025-11:54 AM (IST)

बारमूला(रिज़वान मीर): कश्मीर का गहना गुलमर्ग भारी बर्फबारी के बाद बर्फ की सफेद चादर से ढक गया है। इससे यह क्षेत्र एक मनमोहक शीतकालीन गंतव्य बन गया है।

PunjabKesari, snowfall in gulmarg

पर्यटक यहां के खूबसूरत नजारों को देखकर बेहद खुश हो रहे हैं। साथ ही यहां के लोकल खाने का भी आनंद लेकर अपने टूर का भरपूर लाभ उठा रहे हैं।

snowfall in gulmarg

बता दें कि यहां का लोकल फूड इसके बढ़िया स्वाद और गर्मी के लिए काफी मशहूर है।

snowfall in gulmarg

यह भी पढ़ेंः होटल के कमरे में इस हाल में मिले New Year मनाने आए 3 युवक, मच गया हड़कंप

snowfall in gulmarg

कई पर्यटकों ने बताया है कि गुलमर्ग की सुंदरता और मेहमाननवाज़ी इसे एक बढ़िया टूरिस्ट स्थान बनाता है। उन्होंने दूसरे लोगों से भी कम से कम एक बार इसके आकर्षण का अनुभव करने का आग्रह किया।

snowfall in gulmarg

एडवेंचर्स गेम्स से लेकर पाककला के आनंद तक, गुलमर्ग कुदरत के बर्फीले आलिंगन में एक न भूला देने वाला अनुभव प्रदान करता है।

snowfall in gulmarg

यह भी पढ़ेंः J&K : कश्मीर में बिगड़े हालात, पढ़ें पूरी Details

snowfall in gulmargsnowfall in gulmarg

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News