शारदीय नवरात्रि की घटस्थापना कब है? जानें शुभ मुहूर्त और नियम... पंडित जी ने बताई पूरी जानकारी
Friday, Sep 19, 2025-06:38 PM (IST)

जम्मू : प्राचीन शिव मंदिर बिश्नाह से महामण्डलेश्वर अनूप गिरि महाराज ने बताया कि इस वर्ष शारदीय नवरात्र 22 सितम्बर से प्रारंभ होकर 1 अक्तूबर बुधवार तक रहेंगे। 1 अक्तूबर को महानवमी है। इस बार नवरात्र 10 दिन के होंगे। 22 सितम्बर का पूरा दिन शुभ है इसलिए आप 12 बजे तक घटस्थापना कर लें। राहूकाल का त्याग करें, सोमवार का राहूकाल सुबह साढ़े 7 बजे से सुबह 9 बजे तक होता है।
घर में पूजा स्थान में पूर्व दिशा या ईशान कोण में लकड़ी की चौकी पर मंडप बनाएं, चौकी पर लाल चमकीला कपड़ा बिछाएं। ध्यान रखें कि पूजा करने वाले व्यक्ति का मुंह पूर्व दिशा या ईशान कोण में हो। खेत से मृतिका लाकर उसकी दो अंगुल ऊंची सतह चौकी पर बनाएं और उसमें सप्तधान बोएं। कलश स्थापना करें। कलश में जल, गंध, पुष्प, अक्षत, सिक्के आदि डालें, यदि मंत्र मालूम न हो तो वस्तु का नाम लेकर समर्प्यामी कहकर वस्तु को कलश में डालें। कलश के कंठ में मौली बांधे, कलश के ऊपर नारियल रखें। चौकी के ऊपर माता जी की मूर्ति या फोटो रखें। अखण्ड ज्योत के लिए बड़े दीप पात्र की व्यवस्था करें, जिससे बार-बार घी न डालना पड़े। अखण्ड ज्योत बुझने से पूजन खंडित हो जाता है। पूरे नवरात्र व्रत करें प्रात: माता का पूजन करें, प्रसाद चढ़ाएं, दुर्गा सप्तशती का पाठ करें, कपूर से माता की आरती करें। नवमी के दिन पूजन, पाठ करके हवन करें। उसके बाद कन्या पूजन करें, कन्याओं के चरण स्वच्छ जल से धोकर उन्हें चुनरी ओढ़ाएं, उनके मस्तक पर तिलक लगाएं, भोजन कराएं अपनी सामर्थ्य अनुसार उनको दक्षिणा दें।
सावधानियां
पूरे नवरात्र ब्रह्मचर्य का पालन करें। पलंग या गद्दे पर न सोएं। चोरी, छल, कपट, क्रोध, नशा, जुआ, सट्टे आदि बुरी बातों से दूर रहें। घर में कबाड़ न रखें, घर को साफ रखें। घर की छत पर भी कबाड़ न रखें, छत खाली रखें। प्रतिदिन धुले कपड़े पहनकर ही माता की पूजा करें। इस वर्ष 10 दिन के नवरात्र होने से मनोकामना पूर्ति के लिए बहुत शुभ समय है। आपको जो भी समस्या हो या आपकी जो भी मनोकामना हो आप पूरे नवरात्र उसका उपाय करें, उपाय करते समय 3 बार अपनी मनोकामना बोलें। माता के आशीर्वाद से आपकी मनोकामना शीघ्र पूर्ण हो जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here