जल्दी करें तैयारी... अब February में Mata Vaisho Devi के दर्शन करना होगा आसान
Friday, Feb 07, 2025-12:30 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_12_33_419632485sadasdasdasd.jpg)
कटरा : मां वैष्णो देवी के दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की संख्या में हालिया गिरावट आई है जिसके चलते रोज लगभग 12,000 से 16,000 तक श्रद्धालु ही दर्शन करने पहुंच रहे हैं। जिसके चलते यहां पर आए श्रद्धालु अपनी यात्रा का आनंद ले रहे हैं। कटड़ा, जो कि मां वैष्णो देवी के आधार शिविर के रूप में जाना जाता है, में श्रद्धालुओं को आराम से दर्शन करने का अवसर मिल रहा है।
गौरतलब है कि कम भीड़ के कारण श्रद्धालुओं को प्राचीन गुफा से मां के दर्शन करने का विशेष मौका भी मिल रहा है, जिससे उनकी यात्रा और भी विशेष बन गई है। इसके अलावा, श्रद्धालुओं के लिए घोड़ा, पिट्ठू, पालकी, हेलीकॉप्टर सेवाएं, बैटरी कार सेवाएं, और रोपवे जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं, जिससे उनकी यात्रा की सुविधा बढ़ गई है।
प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के कारण मां वैष्णो देवी की यात्रा में कमी आई है। हाल ही में, कुछ समय पहले दोपहर एक बजे तक लगभग 7600 श्रद्धालु भवन की ओर बढ़ चुके थे, और श्रद्धालुओं का आना जारी था।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here