दुनिया के सबसे ऊंचे Railway Bridge का PM Modi करेंगे उद्घाटन... आ रहे जम्मू-कश्मीर

Monday, Apr 07, 2025-07:43 PM (IST)

जम्मू : गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू कश्मीर में अपने दौरे के दूसरे दिन उपराज्यपाल मनोज सिन्हा व सुरक्षा एजेंसियों से प्रमुखों के साथ बैठक कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 19 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के एक दिवसीय दौरे की व्यवस्थाओं को जांचा। जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव के पश्चात प्रधानमंत्री मोदी का प्रदेश का यह पहला दौरा होगा। अपने दौरे के दौरान प्रधानमंत्री जम्मू संभाग के रियासी जिले चिनाब नदी पर बने स्टील आर्च ब्रिज भारतीय रेलवे को समर्पित करेंगे। रेलवे के इतिहास की सबसे बड़ी उपल​ब्धियों में एक यह ब्रिज एफिल टावर से भी ऊंचा है। रेलवे ब्रिज के लोकार्पण के साथ ही जम्मू के कटड़ा की कश्मीर के बनिहाल तक रेलवे लिंक से जुड़ा जाएगा और भारतीय रेल का सीधा संपर्क कश्मीर से होगा।

ये भी पढ़ेंः  बंद हो जाएगा 500 रुपए का नोट !... RBI जारी करने जा रहा नए Note

प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री डा. जितेंद्र सिंह ने भी सोमवार को एक वीडियो के साथ एक्स पर लिखा काउंटडाउन शुरू हो गई है। अब से सिर्फ 12 ​दिन बाद 19 अप्रैल 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे के चिनाब ब्रिज का लोकार्पण करेंगे। जम्मू कश्मीर के दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कटड़ा में वंदे भारत ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाएंगे।

ये भी पढ़ेंः  कन्याकुमारी से कश्मीर Rail Network पर बड़ा Update... मंजिल अब दूर नहीं

उल्लेखनीय हैं कि चिनाब पर बने रेलवे ब्रिज की ऊंचाई 359 मीटर (1178 फीट) हैं जोकि एफिल टावर से भी अ​धिक है। इसकी लंबाई करीबन 1315 मीटर और इसका आर्क डिजाइन है। निर्माण के लिए उच्च गुणवत्ता वाले स्टील और कंक्रीट का प्रयोग किया गया हैं और निर्माण पर अनुमानित 14000 करोड़ से ज्यादा की रा​​शि खर्च हुई है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News