यात्रीगण ध्यान दें.... जम्मू जाने वाली Trains रद्द
Thursday, Jan 09, 2025-04:09 PM (IST)
जम्मू : जम्मू रेलवे स्टेशन के यार्ड रिमाडलिंग कार्य के कारण 65 रेलगाड़ियां रद्द की गई हैं, जिससे यात्रियों को आने वाले दिनों में काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। यह कार्य जम्मू रेलवे स्टेशन के विस्तार और एक नए रेलवे स्टेशन के निर्माण के तहत हो रहा है, जिसके छह माह के भीतर चार नए प्लेटफार्म बनाए जाने हैं।
इस स्थिति में रद्द की गईं रेलगाड़ियों की सूची में विभिन्न प्रमुख ट्रेनों का नाम है, जिनमें से कई अन्य रेलवे स्टेशनों से चलेंगी या फिर उनके समय में बदलाव होगा। यात्रियों को समय पर सूचित किया जाएगा ताकि वे अपनी यात्रा की योजना को सही ढंग से बना सकें।
रद्द ट्रेनों की कुछ प्रमुख जानकारी:
शालीमार एक्सप्रेस (बाड़मेर-जम्मू) – 6 मार्च तक दोनों ओर रद्द।
पठानकोट-ऊधमपुर-पठानकोट डीएमयू – 6 मार्च तक रद्द।
अर्चना एक्सप्रेस (जम्मू-पटना-जम्मू) – 5 मार्च तक रद्द।
इंदौर-ऊधमपुर साप्ताहिक ट्रेन – 5 मार्च तक रद्द।
तिरुपति बालाजी-जम्मू हमसफर एक्सप्रेस – 28 फरवरी तक रद्द।
सियालदह-जम्मू तवी हमसफर एक्सप्रेस – 24 फरवरी से 5 मार्च तक रद्द।
नई दिल्ली-जम्मू-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस – 2 से 6 मार्च तक रद्द।
इसके अतिरिक्त कई अन्य ट्रेनें भी विभिन्न तारीखों में रद्द रहेंगी, जैसे कि दुरंतो एक्सप्रेस, गरीब रथ, हावड़ा-जम्मू, और झेलम एक्सप्रेस। साथ ही, कुछ विशेष ट्रेनों की रद्दीकरण की तारीखों में भी बदलाव हुआ है।
यात्रियों से अपील की जा रही है कि वे अपनी यात्रा से पहले रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या संबंधित रेलवे स्टेशन से ट्रेन संचालन की स्थिति की पुष्टि करें।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here