Vande Bharat में यात्रियों को हो सकती है परेशानी ! Railway ने बनाया ऐसा नियम

Saturday, Feb 15, 2025-06:55 PM (IST)

जम्मू डेस्क :  भारत में कश्मीर तक ट्रेन से सफर का सपना जल्द ही पूरा होने वाला है। जल्द ही इस  ट्रेन की शुरूआत हो जाएगी।  यह ट्रेन भारत के सबसे तेज रेलवे ट्रेनों में से एक होगी, जो देश की स्वदेशी तकनीक और इंजीनियरिंग के पराक्रम का प्रदर्शन करेगी। श्रीनगर रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत के 8-8 डिब्बों के दो रैक पहुंचाए जा चुके हैं । पूरी ट्रेन एयरकंडीशन होगी, जिसमें यात्रियों के लिए आधुनिक सुविधाओं का भी ध्यान रखा गया है।

Train में कैसा खाना परोसा जाएगा ?

वंदे भारत में परेसो जाने वाले खाने को लेकर अभी जो खबर सामने आई है वो यह है कि इस ट्रेन में वेज खाना परोसा जाएगा, इसलिए जो लोग नॉन वेज खाने के शौकीन हैं उनको इस बात से परेशानी हो सकती है। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) इसके खाने की व्यवस्था के लिए जिम्मेदार होगा, जिन्होंने इसका टेंडर भी अलॉट कर दिया है।

ये भी पढ़ेंः  Breaking News: J&K में आतंकवाद पर गहरी चोट, 3 सरकारी कर्मचारियों पर Action

यह ट्रेन भारत के रेलवे नेटवर्क को मजबूत करने में मदद करेगी, जिससे यात्रियों को अधिक सुविधा और कम समय में यात्रा करने का मौका मिलेगा। यह ट्रेन भारत की आर्थिक विकास और औद्योगिक विकास के लिए भी महत्वपूर्ण होगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

 


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News