UPI फ्रॉड: कभी न करें ये 6 गलतियां... वरना खाली हो सकता है आपका खाता
Friday, Dec 12, 2025-05:13 PM (IST)
जम्मू-कश्मीर डेस्क : UPI ने भुगतान करना आसान बना दिया है, लेकिन छोटी-छोटी गलतियों से लोग जल्दी फ्रॉड का शिकार हो जाते हैं। आज के डिजिटल जमाने में UPI हमारी रोजमर्रा की ज़िंदगी का सबसे आसान और तेज़ भुगतान तरीका बन गया है। हम छोटे से छोटे व बड़े से बड़े भुगतान के लिए फोन से ही पैसे भेज रहे हैं। कैश ले जाने की जरूरत कम हो गई है और हर कोई कुछ सेकंड में पेमेंट कर पा रहा है। लेकिन इस डिजिटल की दुनिया में फ्रॉड के केस भी काफी बढ़ गए है। जिसके चलते UPI के दौरान इन 6 गलतियों से हमेशा बच कर रहने की जरूरत है :
1. अनजान लिंक पर क्लिक करना
बैंक/UPI कंपनी बनकर भेजे गए मैसेज के लिंक पर क्लिक न करें। ऐसे लिंक से फोन में वायरस आ जाता है और आपकी बैंक जानकारी चोरी हो सकती है।
याद रखें: बैंक कभी लिंक नहीं भेजती।
2. स्क्रीन शेयर करते समय UPI खोलना
अगर आप किसी अजनबी को AnyDesk या TeamViewer से स्क्रीन दिखाते हैं और UPI PIN डालते हैं, तो वह आपका PIN देख सकता है और पैसे निकाल सकता है। इसलिए किसी से स्क्रीन शेयर न करें।
3. UPI PIN किसी को बताना
परिवार या दोस्तों को भी PIN बताना गलत है। PIN जानने वाला कोई भी आपके खाते से पैसे भेज सकता है, इसलिए PIN हमेशा गुप्त रखें।
4. ‘कलेक्ट रिक्वेस्ट’ बिना पढ़े Accept करना
फ्रॉड करने वाले पैसे मांगने की रिक्वेस्ट भेजते हैं। Accept करते ही आपके पैसे कट जाते हैं। इसलिए केवल पैसे भेजते समय ही PIN डालें।
5. फोन/ऐप पर मजबूत लॉक न लगाना
यदि फोन चोरी हो गया और उसमें लॉक नहीं है, तो कोई भी आपका UPI ऐप खोल सकता है। फोन लॉक + UPI ऐप लॉक हमेशा ऑन रखें।
6. पब्लिक Wi-Fi पर पेमेंट करना
फ्री Wi-Fi सुरक्षित नहीं होता। हैकर्स आपका डेटा आसानी से चुरा सकते हैं। इसलिए UPI ट्रांजैक्शन हमेशा मोबाइल डेटा पर करें।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
