Patnitop Encounter : मुठभेड़ दौरान Officer घायल, बरामद हुए ये हथियार
Wednesday, Aug 14, 2024-12:14 PM (IST)
डोडा(मीर आफताब/रविंदर): मंगलवार देर शाम पत्नीटॉप से सने वन क्षेत्र में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। उक्त मुठभेड़ के बाद असर क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था। भारतीय सेना ने जानकारी देते बताया कि बुधवार को डोडा के अस्सर इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ के दौरान एक सैन्य अधिकारी घायल हो गया।
यह भी पढ़ें : बारिश के चलते दोनों रूटों पर रोकी गई Amarnath Yatra, आज और कल के लिए जारी हुआ Update, पढ़ें
जानकारी के अनुसार व्हाइट नाइट कोर ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि भारी गोलीबारी के बीच आतंकवादियों की तलाश जारी है। सर्च टीम का नेतृत्व करते समय एक अधिकारी घायल हो गया है, जबकि अभियान जारी रहने के दौरान युद्ध जैसे सामान बरामद किए गए हैं।
यह भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर विस चुनाव: गृह सचिव के साथ मीटिंग करेगा चुनाव आयोग
इससे पहले सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ स्थल से एक एम4 कार्बाइन राइफल और तीन बैगपैक बरामद किए जाने की बात कही थी। घेराबंदी और तलाशी अभियान जारी है, जबकि इलाके में और सुरक्षाबल भेजे गए हैं। डोडा जिले और उससे सटे पत्नीटॉप और बटोटे इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बटोटे-किश्तवाड़ राजमार्ग हाई अलर्ट पर है और आवाजाही पर नजर रखने के लिए कई जगहों पर सुरक्षा जांच चौकियां स्थापित की गई हैं।