Mata Vaishno Devi : अब... भवन के पास मिलेगी Medical सुविधा, पढ़ें...
Thursday, Feb 20, 2025-07:18 PM (IST)

कटरा : श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। बोर्ड के कार्यकारी अधिकारी अंशुल गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि बोर्ड द्वारा भवन के पास एक मेडिकल कॉलेज खोलने का फैसला लिया गया है। उन्होंने कहा कि यह कॉलेज स्वास्थ्य सेवा पारिस्थितिकी तंत्र को अगले स्तर पर ले जाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है, जो माता वैष्णो देवी के स्वास्थ्य सेवा प्रगति को बढ़ावा देने में मदद करेगा।
ये भी पढ़ेंः Mata Vaishno Devi जाने वाले भूल कर भी न करें ये काम, लग गया Ban
माता वैष्णो देवी कॉलेज ऑफ नर्सिंग (एसएमवीडीसीओएन) के आध्यात्मिक विकास केंद्र, कटरा में एक दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया था, जिसमें श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के कार्यकारी अधिकारी अंशुल गर्ग ने बोर्ड के ढांचे का अवलोकन प्रदान किया था।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here