आतंकियों तक हथियार व पैसा पहुंचाने वाली नई रणनीति का भंडाफोड़, ताजा रिपोर्ट ने उड़ाए होश
Friday, Aug 01, 2025-02:22 PM (IST)

श्रीनगर/जम्मू ( उदय ) : जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को उखाड़ फैंकने में सुरक्षाबलों की ओर से अपनाई जा रही आधुनिक तकनीक से सतर्क हुए आतंकी संगठन अब नई रणनीति के तहत आतंकियों तक पैसा, हथियार पहुंचा रहे हैं। इस नई रणनीति के तहत आतंकियों तक हथियार एवं पैसा पहुंचाने के लिए जो भी व्यक्ति काम करता है या निर्देश देता है, वे एक-दूसरे को नहीं जानते ताकि सुरक्षाबलों को इस नैटवर्क का पता न चले।
आतंकियों की इस नई रणनीति का खुलासा दो दिन पहले सिदड़ा में पकड़े गए युवक से हुआ है जो हथियार लेकर कश्मीर जा रहा था और उसने श्रीनगर के छन्नपोरा में निर्धारित जगह पर छोड़ने थे और वहां से किसी और ने आतंकियों तक पहुंचाने थे। सूत्रों के अनुसार आतंकियों ने नई रणनीति के तहत हर किसी आप्रेटिव को अलग-अलग काम दिया हुआ है। सिदड़ा में एक कार से कश्मीर जा रहे अजन हमीद गाजी निवासी हिलालाबाद, कमरवारी श्रीनगर को हथियारों सहित पकड़ा गया और जब उससे हथियारों और पैसे बारे पूछा गया तो वह किसी का नाम नहीं बता पाया। जम्मू पहुंचने पर बस स्टैंड में उसने कैश निर्धारित स्थान पर छोड़ दिया और उसे नहीं पता था कि यह किसने उठाना है। उसने जब सिदड़ा में निर्धारित स्थान से हथियार एकत्रित किए तो वहां भी हथियार किसने छोड़े थे, इस बारे उसे पता नहीं। सूत्रों के अनुसार पैसे के लिए वह हथियार कश्मीर ले जा रहा था। उसे यह सारे निर्देश किस हैंडलर ने दिए, वह उसके बारे में नहीं जानता। इस नई रणनीति में यह किसी को नहीं पता कि वे किसके लिए काम कर रहे हैं। जिस ढंग से हथियारों की बरामदगी हुई है उससे खुलासा हुआ है कि इन हथियारों का इस्तेमाल कश्मीर में टारगेट किलिंग के लिए किया जाना था। पुलिस पता लगाने में जुटी है कि सिदड़ा में हथियार किसने रखे और बस स्टैंड में किसने कश्मीर से लाया गया कैश उठाया। अलबत्ता पुलिस ने समय रहते एक बड़ी आतंकी योजना को विफल कर दिया है।
आतंकवाद के समर्थन में अब तुर्की भी शामिल
आप्रेशन सिंदूर के समय पाकिस्तान की मदद करने वाला देश तुर्की भी अब आतंकवाद की मदद में उतर आया है। पाकिस्तान को ड्रोन समेत अन्य प्रकार के हथियारों की मदद करने वाले तुर्की के हथियार जम्मू कश्मीर में आतंकियों तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। हाल ही में तुर्की निर्मित सोफिस्टिकेटिड पिस्तौल जम्मू से पकड़ी गई है जिसे कश्मीर में पहुंचाया जाना था। बताया जा रहा है कि यह उच्च तकनीक की पिस्तौल है जबकि इसके साथ चीन निर्मित पिस्तौल भी बरामद की गई है जबकि तीसरी कहां बनी है, वह अंकित नहीं है। यह तीनों पिस्तौल उच्च तकनीक की हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here