Amarnath Yatra : बाबा बर्फानी से पहले श्रद्धालुओं को अब नंदी के भी होंगे दर्शन
Monday, Jul 08, 2024-04:17 PM (IST)
जम्मू-कश्मीर: अमरनाथ यात्रा शुरू हो चुकी है। इसी बीच अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं को अब नंदी के भी दर्शन होंगे। जानकारी के अनुसार प्रसिद्ध मूर्तिकार अरुण योगीराज ने भगवान शिव के वाहन नंदी की मूर्ति बनाई है। उक्त मूर्ति को अमरनाथ गुफा के बाहर सीढ़ियों के पास स्थापित किया गया है। नंदी जी की मूर्ति को एक शैड में स्थापित किया गया है जहां श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन करने से पहले उनके दर्शन कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : मणिमहेश जाने से पहले भगवान शिव ने यहां किया था विश्राम, अब बनने जा रहा अयोध्या राम मंदिर जैसा भव्य मंदिर
बता दें कि नंदी की मूर्ति बनाने वाले प्रसिद्ध मूर्तिकार अरुण योगीराज हैं जिन्होंने अयोध्या में स्थापित रामलला की मूर्ति बनाई थी। उन्हें नंदी जी की मूर्ति बनाने के लिए अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने न्योता दिया था। इस बात को लेकर मूर्तिकार अरुण योगीराज ने एक्स पर एक ट्वीट भी किया है जिसमें उन्होंने श्राइन बोर्ड प्रशासन का आभार भी व्यक्त किया है। बता दें कि नंदी जी की मूर्ति इतनी अद्भुत है कि उनसे नजरें हटा पाना बेहद मुश्किल है।