यात्रीगण ध्यान दें, Maa Vaishno Devi और चिनाब ब्रिज को लेकर जारी हुआ खास Tour Package
Thursday, Jan 23, 2025-06:03 PM (IST)
जम्मू डेस्क : माता वैष्णो देवी के दर्शन करने जाने वाले भक्तों के लिए भारतीय रेलवे अकसर कई तरह के टूर पैकेज और प्लान लॉन्च करता रहता है। इसी कड़ी में अब एक और टूर पैकेज जारी किया गया है।
जानकारी के अनुसार अब माता वैष्णो देवी जाने वाली ट्रेन आपको चिनाब ब्रिज के भी दिखाएगी। IRCTC द्वारा जारी इस टूर पैकेज का नाम ‘माता वैष्णो देवी विद चिनाब ब्रिज’ रखा गया है।
यह भी पढ़ेंः जरा ध्यान से! Jammu की इस सड़क पर लगा है लंबा जाम
क्या है इस पैकेज की खासियत
इस पैकेज में चंडीगढ़-कटरा-बाणगंगा-कटरा-चंडीगढ़ रूट शामिल है।
यह पैकेज 4 दिन और 3 रातों का है।
ट्रेन का सफर केवल 9 घंटों का है।
ट्रेन सीधा माता वैष्णो देवी कटरा रेलवे स्टेशन तक जाएगी।
इस पैकेज में आपको चिनाब ब्रिज के खूबसूरत नजारे भी देखने को मिलेंगे।
यह भी पढ़ेंः Republic Day से पहले Jammu Kashmir दहलाने की साजिश! स्कूल से बरामद हुए हथियार और गोलाबारूद
पैकेज की कीमत
इस पैकेज में 3 लोगों के लिए स्लीपर क्लास (स्टैंडर्ड) में कीमत 5,850 रुपये प्रति व्यक्ति और 3AC (कम्फर्ट) में 8,645 रुपये प्रति व्यक्ति है।
अकेले यात्रा कर रहे यात्रियों के लिए स्लीपर क्लास में कीमत 11,535 रुपये और थर्ड ए.सी. में 14,335 रुपये है।
यह भी पढ़ेंः कॉलोनाइजरों पर आई नई आफत, प्रशासन उठाने जा रहा सख्त कदम
यहां पढ़ें ट्रेन की जानकारी
इस पैकेज के अंतर्गत आने वाली ट्रेन 14609 हेमकुंट एक्सप्रेस है।
इस ट्रेन में केवल 3AC और स्लीपर क्लास के डिब्बे ही लगे हुए हैं।
ट्रेन हर शुक्रवार रात के 10:05 बजे पर चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन से निकलेगी और सुबह 7:10 पर श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्टेशन पहुंचेगी।
ट्रेन में यात्री केवल चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन से ही यात्रा कर सकेंगे।
उक्त ट्रेन किसी भी स्टेशन पर नहीं रुकेगी।
यह भी पढ़ेंः OMG : जम्मू में पानी की तरह बिक रही शराब
ऐसा होगा आपका सफर
ट्रेन 14609 हेमकुंट एक्सप्रेस चंडीगढ़ से चलकर श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्टेशन पहुंचेगी।
इसके बाद आपको स्टेशन से पिक करके होटल में चैक इन करवाया जाएगा।
नाश्ते करने के बाद आपको बाणगंगा ले जाया जाएगा।
फिर मंदिर के दर्शन कराए जाएंगे।
देर शाम आपकी होटल में वापसी होगी और इसके बाद आपका डिनर होटल में ही होगा।
अगली सुबह होटल में नाश्ते के बाद सुबह 8 बजे चैक आउट होगा।
आप ट्रेन द्वारा चिनाब ब्रिज जाएंगे।
चिनाब ब्रिज के बाद आपको वापस 3 बजे माता वैष्णो देवी कटरा रेलवे स्टेशन छोड़ा जाएगा।
(चिनाब ब्रिज देखने के बाद आप वापस कटरा भी जा सकते हैं।)
वहीं रेलवे स्टेशन से शाम 4:40 बजे 14610 हेमकुंट एक्सप्रेस चलेगी और पूरी रात सफर करने के बाद सुबह 2:20 बजे चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here