Big Breaking : कहीं LA जैसी न हो जाए Kashmir की हालत, मंडरा रहा बड़ा खतरा
Monday, Feb 10, 2025-11:32 AM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_11_32_108564565massiveforestfireinjamm.jpg)
गांदरबल(मीर आफताब): गांदरबल जिले के कांगन इलाके के कावचेरवान इलाके में जंगल में आग लग गई है। इसके बाद वन सुरक्षा बल और प्रादेशिक वन कर्मचारियों ने तुरंत कार्रवाई की। टीमें आग बुझाने और इलाके को और नुकसान से बचाने के लिए अथक प्रयास कर रही हैं।
यह भी पढ़ेंः Jammu Accident: यह सड़क बन रही काल, भयानक हादसे में 2 और युवकों ने तोड़ा दम
जानकारी के अनुसार शाम के समय लगी आग तेज हवाओं और शुष्क परिस्थितियों के कारण तेजी से फैल गई। वन सुरक्षा बल और प्रादेशिक वन कर्मचारी आग बुझाने के लिए सभी उपलब्ध संसाधनों का उपयोग कर रहे हैं। आग पर काबू पा रहे हैं और आसपास के जंगलों और वन्यजीवों की रक्षा कर रहे हैं।
वन सुरक्षा बल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि उनकी टीमें आग पर काबू पाने और इसे और फैलने से रोकने के लिए लगन से काम कर रही हैं। वह स्थानीय समुदाय और पर्यावरण की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपनी पूरी कोशिश कर रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः भारत में घुसा पाक नागरिक, मौके पर सुरक्षाबलों ने लिया यह Action
जंगल में लगी आग ने स्थानीय पारिस्थितिकी तंत्र और वन्यजीवों पर संभावित प्रभाव के बारे में चिंता जताई है। यह क्षेत्र कई लुप्तप्राय प्रजातियों का घर है और यदि आग पर शीघ्र नियंत्रण नहीं पाया गया तो इसके विनाशकारी परिणाम हो सकते हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here