Maa Vaishno Devi: मदद के लिए आगे आई ये Association... घायलों के परिवारों के लिए की घोषणा

Thursday, Aug 28, 2025-07:12 PM (IST)

कटड़ा  (अमित)  :  वैष्णो देवी यात्रा स्थगित होने के चलते कटड़ा में रुके श्रद्धालुओं के लिए होटल एसोसिएशन कटड़ा ने निशुल्क रूम उपलब्ध करवाने की घोषणा की है। वहीं होटल एसोसिएशन द्वारा यात्रा मार्ग पर हुए भूस्खलन के दौरान घ्याल हुए  यात्रियों के परिवारों के लिए उपचार के दौरान नारायण चिकित्सा केंद्र परिसर में भी निशुल्क रुकने की व्यवस्था की गई है। यह जानकारी होटल एसोसिएशन कटड़ा के प्रधान राकेश वजीर ने पत्रकारों से बात करते हुए दी।

वजीर ने कहा कि इस त्रासदी के दौरान कटड़ा होटल एसोसिएशन यात्रियों के साथ कदम से कदम मिलाकर खड़ी है। और कटड़ा के किसी भी होटल में निशुल्क रूम उपलब्ध करवाने की व्यवस्था भी कर रही है। उन्होंने कहा कि अगर किसी यात्री को निशुल्क रूम सुविधा नहीं उपलब्ध हो रहा है तो वह दिए गए टोल फ्री नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। ताकि वह उसी केटेगरी के दूसरे होटल में निशुल्क रूम उपलब्ध करवाने की व्यवस्था कर सके। वजीर ने बताया की बुधवार को भी होटल एसोसिएशन द्वारा 20 के करीब लोगों को निशुल्क रूप उपलब्ध करवाए हैं।

उन्होंने कहा कि खाने-पीने के लिए कटड़ा के रेलवे स्टेशन परिसर सहित अन्य जगहों पर लंगर लगे हैं। ऐसे में होटल संगठन द्वारा जब तक यात्रा बहाल नहीं होती यात्रियों को निशुल्क रूम सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।

रेलवे प्रशासन ने स्टेशन परिसर में लगाया निशुल्क खाने-पीने का लंगर

कटड़ा(अमित): इस त्रासदी के दौरान ट्रेन सेवा भी प्रभावित होने के चलते कटड़ा रेलवे स्टेशन परिसर पर रेलवे कर्मचारियों द्वारा निशुल्क खाने-पीने की लंगर सेवा व्यवस्था भी की गई है। जिसमें कटड़ा पहुंचे यात्रियों को निशुल्क भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है। ताकि  यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। वीरवार को स्टेशन परिसर में लगे लंगर के दौरान करीब 1500 से अधिक श्रद्धालुओं ने भोजन ग्रहण किया। इस लंगर के आयोजन में रेलवे विभाग विभिन्न विभागों का सहयोग रहा। इससे पहले बुधवार को भी निजी संस्था द्वारा स्टेशन परिसर में खाने-पीने की लंगर की व्यवस्था की गई थी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News