लक्ष्मी पूजा शुभ मुहूर्त 2024: दीपावली आज, इस मुहूर्त में करें मां लक्ष्मी का पूजन
Thursday, Oct 31, 2024-03:06 PM (IST)
जम्मू-कश्मीर डेस्क : आज दीपावली का पवित्र त्योहार देशभर में मनाया जा रहा है। दिवाली का त्योहार हिंदु धर्म का एक प्रमुख त्योहार है, जो कि पूरे देश में बड़ी ही धूम-धाम के साथ मनाया जाता है। दिवाली वाले दिन घरों को रोशनी और दीयों से सजाया जाता है और सूर्यास्त के बाद यानी प्रदोष काल में धन की देवी माता लक्ष्मी, भगवान गणेश और कुबेर देवता की पूजा होती है।
ये भी पढ़ेंः जम्मू से चलेंगी 6 स्पैशल ट्रेनें, जानें किन-किन स्टेशनों पर रहेगा ठहराव
इस वर्ष 31 अक्तूबर 2024 को दिवाली पर कार्तिक अमावस्या तिथि दोपहर बाद शुरू होगी और यह 01 नवंबर की शाम तक रहेगी। ऐसे में दिवाली 31 अक्तूबर को मनाई जाएगी। आइए जानते हैं दिवाली पर लक्ष्मी -गणेश पूजन के लिए शुभ मुहूर्त क्या है।
आइए जानते हैं इस बार दीपावली पर क्या है लक्ष्मी पूजन का शुभ मुहूर्त
31 अक्तूबर को वृषभ लग्न की शुरुआत शाम 06 बजकर 25 मिनट से लेकर रात 08 बजकर 20 मिनट तक होगा। इस तरह से 31 अक्तूबर को लक्ष्मी पूजन के लिए शुभ मुहूर्त शाम 06 बजकर 25 मिनट से लेकर रात 08 बजकर 20 मिनट के बीच अच्छा रहेगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here