Gulmarg में ''खेलो इंडिया विंटर गेम्स'' का आगाज, Video में देखें खूबसूरत दृश्य
Sunday, Mar 09, 2025-02:18 PM (IST)

गुलमर्ग ( मीर आफताब ) : पर्यटन स्थल गुलमर्ग में खेलो इंडिया विंटर गेम्स का पांचवां संस्करण शुरू हो गया है। इस मेगा इवेंट में देशभर से 550 से ज्यादा एथलीट हिस्सा ले रहे हैं। ये प्रतियोगिताएं 12 मार्च तक चलेंगी। पहले दिन गोल्फ क्लब में किंगडोरी चोटी पर स्की माउंटेनियरिंग, अल्पाइन स्कीइंग, स्नोबोर्डिंग और 10 व 5 किलोमीटर नॉर्डिक स्कीइंग प्रतियोगिताएं हो रही हैं। देशभर से आए एथलीटों में खासा उत्साह है। पहले दिन की प्रतियोगिताओं में पदक जीतने वालों के लिए शाम 4 बजे पदक समारोह आयोजित किया जाएगा। जिसमें पदक विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा। वहीं, शाम को 6:30 बजे गुलमर्ग में स्की शॉप के पास ढलान पर नाइट स्की डेमोंस्ट्रेशन होगा। इसमें विभिन्न स्कीयर अपने हुनर का प्रदर्शन करेंगे। इससे पहले यहां राष्ट्रगान बजाया जाएगा।
ये भी पढ़ेंः 'प्रधानमंत्री आवास योजना' के लाभार्थी सावधान ! केंद्र सरकार ले रही यह Action
इस मौके पर जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा और जम्मू-कश्मीर के खेल मंत्री सतीश शर्मा मौजूद रहेंगे। इस अवसर पर प्रकाश किरण शो, बिजूका मशाल शो, त्रियो नृत्य, आतिशबाजी शो होगा और तत्पश्चात विशेष अतिथि का संबोधन होगा।
ये भी पढ़ेंः Student गलती से भी न करें यह काम, बोर्ड हुआ सख्त... कई छात्रों पर केस दर्ज
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here