Big Breaking : Jammu में हुई मूसेवाला ह/त्याकांड जैसी वारदात, इस Gang ने ली जिम्मेदारी

Tuesday, Jan 21, 2025-05:40 PM (IST)

जम्मू डेस्क : सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड को आज जम्मू की एक गैंग ने फिर से दोहराया है। इस हत्याकांड में सुमित नामक युवक की हत्या कर दी गई। इस हत्या की जिम्मेदारी सुमित के राइवल गैंग खौफ ग्रुप ने ली है। उन्होंने इस गोलीकांड की जिम्मेदारी लेते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट भी डाली है।

Khauff Group took responsibility of Jewel Chowk murder case

यह भी पढ़ेंः Jammu में दोहराया गया मूसेवाला कांड, Main चौक के बीचों-बीच थार सवार युवक को गोलियों से भूना

जानकारी के अनुसार खौफ ग्रुप ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट डालते लिखा कि जो आज जीवल में कांड हुआ है। उसे खौफ ग्रुप के 2 भाई अनिल राजे और बंटी राजे इस हत्याकांड की पूरी जिम्मेदारी लेते हैं। आगे उन्होंने लिखा कि इस वारदात को अंजाम देकर उन्होंने अपने भाई शुनू की मौत का बदला लिया है।

यह भी पढ़ेंः Jammu में सामने आया करोड़ों का Fraud, जांच में जुटी Crime Branch

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News