Akhnoor Encounter में बड़ी Update, घुसपैठ की कोशिश नाकाम, एक अधिकारी शहीद

Saturday, Apr 12, 2025-11:48 AM (IST)

जम्मू(रोहित मिश्रा): अखनूर सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एल.ओ.सी.) पर आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में सेना के एक जूनियर कमीशंड अधिकारी (जे.सी.ओ.) शहीद हो गए। लेकिन आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया गया है। इस बात की पुष्टि अधिकारियों ने शनिवार को की।

अधिकारियों ने बताया कि सतर्क सेना के जवानों ने शुक्रवार देर रात केरी भट्टल इलाके में एक अग्रिम वन क्षेत्र में एक नाले के पास भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों के एक समूह की गतिविधि देखी और उन्हें चुनौती दी। इसके बाद दोनों ओर से भीषण गोलीबारी हुई जो काफी देर तक जारी रही।

PunjabKesari, JCO killed in akhnoor encounter

अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ में एक जे.सी.ओ. घायल हो गया और बाद में उनकी मौत हो गई। शहीद जे.सी.ओ. (सूबेदार) की पहचान कुलदीप चंद के रूप में हुई है। 9 पंजाब के सूबेदार कुलदीप चंद 11 अप्रैल, 2025 की रात को सुंदरबनी के केरी-बट्टल क्षेत्र में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ विरोधी अभियान का नेतृत्व करते हुए शहीद हुए हैं।

इसके साथ ही मुठभेड़ के बाद पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और अतिरिक्त बल तैनात किए गए हैं। वहीं अंतिम रिपोर्ट मिलने तक तलाशी अभियान जारी था। वहीं पाकिस्तान की ओर से बार-बार सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है लेकिन उसे मुंह की ही खानी पड़ी। अखनूर सेक्टर में बड़े पैमाने पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। हर चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है।

बता दें कि इसी इलाके में 11 फरवरी को आतंकवादियों द्वारा एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आई.ई.डी.) विस्फोट किए जाने पर एक कैप्टन सहित दो सैन्यकर्मी शहीद हो गए थे और एक अन्य घायल हो गया था।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News