J&K Vidhansabha Session के बीच विधायकों को निकाला बाहर, पढ़ें अब तक का Update
Tuesday, Apr 08, 2025-10:58 AM (IST)

जम्मू डेस्क (उदय): जम्मू-कश्मीर विधानसभा का आज का सत्र हंगामे से शुरु हुआ। आज भी वक्फ बिल को लेकर सदन में खूब हंगामा हुआ। इस दौरान विधायकों को मार्शलों द्वारा बाहर का रास्ता भी दिखाया गया।
यह भी पढ़ेंः Jammu में Youngsters कर रहे Sui+cide, होश उड़ा देंगे ये आंकड़े
जानकारी के अनुसार आज सत्र की शुरुआत से ही नेकां विधायकों ने वक्फ बिल को लेकर चर्चा की मांग की। इस पर स्पीकर अब्दुल रहीम राथर ने कहा कि वह अपने कल के बयान पर टिके हुए हैं और इस बिल पर कोई चर्चा नहीं की जाएगी। इसके अलावा पी.डी.पी. के विधायक वहीद उर रहमान पारा और पीपुल्स कांफ्रेंस के विधायक सज्जाद गनी लोन ने भी इस बिल पर चर्चा करने की मांग की। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में बहुत से मुसलमान रहते हैं इसलिए इस बिल पर चर्चा होनी चाहिए।
यह भी पढ़ेंः Cricket के Fans को लगा झटका, इस खिलाड़ी की हुई दर्दनाक मौत
इसके बाद भी स्पीकर अपनी बात पर अड़े रहे। वक्फ बिल पर चर्चा न होने के चलते नेकां विधायकों और अन्यों ने सदन में हंगामा करना शुरु कर दिया। इसके बाद हंगामा बढ़ता गया जिसके चलते स्पीकर ने वहीद पारा और सज्जाद लोन को सदन से बाहर निकाल दिया। इसके बाद भी जब हंगामा नहीं रुका तो स्पीकर ने विधानसभा की कार्यवाही को 30 मिनट यानि आधे घंटे के लिए स्थगित कर दिया है।
यह भी पढ़ेंः Gold Price Today : जम्मू-कश्मीर में आज क्या है सोने का भाव, पढ़ें...
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here