J&K Weather: जम्मू-कश्मीर में ठंड का कहर जारी, आगे कैसा रहेगा मौसम का हाल, जानें...

Sunday, Jan 26, 2025-07:56 PM (IST)

जम्मू-कश्मीर :  जम्मू-कश्मीर में ठंड बरकरार है, खासकर घाटी में आज भी शुष्क मौसम ने स्थानीय लोगों को बेहाल किए रखा। हालांकि श्रीनगर समेत अधिकांश इलाकों में दिनभर धूप छाई रही, लेकिन ठंड ने अपना पूरा जोर दिखाया और लोगों को अपना भरपूर अहसास कराया। सभी स्थानों पर तापमान जमाव बिंदु से नीचे बना रहा।

गुलमर्ग का न्यूनतम तापमान -9.0 डिग्री सेल्सियस के साथ जम्मू-कश्मीर की घाटी का सबसे ठंडा क्षेत्र बना हुआ है, जबकि श्रीनगर में लोग -4.1 डिग्री सेल्सियस के तापमान के बीच ठिठुर रहे हैं। मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटों में घाटी में मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन भीषण ठंड का प्रभाव जारी रहेगा।

घाटी में तापमान लगातार जमाव बिंदु से नीचे रहने के कारण ठंड की स्थिति गंभीर बनी हुई है। आज भी लोग ठंड से परेशान दिखे, हालांकि श्रीनगर और अन्य क्षेत्रों में धूप जरूर रही, परंतु यह भीषण ठंड का मुकाबला नहीं कर पाई।

1 फरवरी से शुरू हो जाएगा चिल्लेखुर्द

1 फरवरी से सर्दियों का सबसे सर्द दौर, चिल्लेखुर्द, शुरू होने जा रहा है। चिल्लेकलां, जो कि 40 दिनों का सर्दी का सबसे कठिन दौर है, अपनी पारी के अंतिम चरण में है और 31 जनवरी को समाप्त हो जाएगा। चिल्लेखुर्द का आगाज 1 फरवरी से हो रहा है, जिससे सर्दी के और अधिक बढ़ने के आसार हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News