J&K के इस इलाके में High Alert, बड़े पैमाने में Security Forces तैनात

Saturday, Jan 18, 2025-07:19 PM (IST)

कठुआ :  जम्मू-कश्मीर में कठुआ के बिलावर में कुछ संदिग्धों को देखा गया है। जिसके बाद चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बलों व पुलिस को तैनात कर दिया गया है। बता दें कि जंगलों में संदिग्ध गतिविधियों को देखा गया है जिसके बाद सुरक्षा बलों द्वारा तलाशी अभियान चलाया गया है। शुक्रवार को भी तलाशी जारी रही और इसमें सीआरपीएफ, पुलिस, एसओजी तथा सेना के जवान शामिल थे। हालांकि, घने धुंए के कारण अभियान में कुछ बाधाएं आ रही हैं।

ये भी पढ़ेंः  महाकुम्भ : जम्मू से प्रयागराज के लिए Bus सेवा शुरू, खबर में पढ़ें Timing व किराया

इससे पहले, एडीजीपी आनंद जैन ने सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए थे, खासकर गणतंत्र दिवस और वीवीआईपी मूवमेंट के चलते। सुरक्षा बलों को सीमा क्षेत्र और नाकों पर विशेष ध्यान देने को कहा गया था।

ये भी पढ़ेंः  जम्मू से Dehli के लिए चलेगी Train, आज से होगी शुरूआत

सुरक्षा बलों ने पहाड़ी क्षेत्रों में और सीमावर्ती क्षेत्रों में अतिरिक्त बलों की तैनाती की है, खासकर धनु परोल और बमियाल में, ताकि घुसपैठ और आतंकियों की गतिविधियों पर काबू पाया जा सके। हाल ही में पंजाब में जारी अलर्ट के बाद से जिला पुलिस अधिक चौकस हो गई है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News