J&K: आतंकवाद को पालने वाला देशद्रोही गिरफ्तार, आतंकियों की ऐसे कर रहा था मदद
Saturday, Mar 22, 2025-01:43 PM (IST)

उधमपुर : पुलिस ने उधमपुर जिले में आतंकवादी गतिविधियों का मुकाबला करते हुए एक कट्टर आतंकवादी सहयोगी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई जम्मू-कश्मीर पब्लिक सेफ्टी एक्ट (पीएसए) के तहत की गई है। गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान फारूक अहमद पुत्र अब्दुल हामिद के तौर पर हुई है। फारूक का निवास स्थान सदरोता, तहसील लोहाई मल्हार, जिला कठुआ है।
ये भी पढ़ेंः J&K: झेलम में बह कर पाकिस्तान पहुंचे प्रेमी जोड़े के शव, क्या स्वदेश में होगी वापसी ? पढ़ें...
पुलिस के अनुसार, उसके खिलाफ पुख्ता सबूत हैं। वह आतंकी समूहों को रसद सहायता प्रदान करने में शामिल था। वह आतंकवादी संगठनों के लिए मार्गदर्शन और सहायता का कार्य करता था। स्थानीय अधिकारियों ने उसके पिछले रिकॉर्ड को भी खंगाला है जिससे यह स्पष्ट हुआ कि उसकी गतिविधियां राष्ट्र विरोधी है। जिसके आधार पर उसे पीएसए के तहत हिरासत में लेने का फैसला किया गया है। यह कार्रवाई सुरक्षा को मजबूत करने और आतंकवाद की समस्या से निपटने के लिए की गई है।
ये भी पढ़ेंः बंद हो जाएंगे 100 व 200 के नोट ! RBI का बड़ा ऐलान
ये भी पढ़ेंः Mobile Users को बड़ी राहत, यह कंपनी लाई 180 दिनों का सस्ता रिचार्ज
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here