पाकिस्तान को खुफिया जानकारी देने वाला भारतीय जवान गिरफ्तार, जासूसी नेटवर्क का बड़ा खुलासा

Wednesday, Jul 16, 2025-07:22 PM (IST)

जम्मू डेस्क: पंजाब पुलिस ने देश की सुरक्षा से जुड़े एक बड़े जासूसी मामले का खुलासा किया है। पंजाब पुलिस के स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (SSOC) ने एक भारतीय सैनिक को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पकड़े गए सैनिक का नाम देविंदर सिंह है, जो पंजाब के संगरूर जिले के निहालगढ़ गांव का रहने वाला है।

देविंदर सिंह को जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के उरी इलाके से पकड़ा गया। उसकी गिरफ्तारी एक पूर्व फौजी गुरप्रीत सिंह से पूछताछ के बाद हुई, जिसे कुछ दिन पहले ही फिरोजपुर जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाया गया था।

पुलिस पूछताछ में गुरप्रीत सिंह ने माना कि उसका संपर्क पाकिस्तान की ISI से था और वह सेना की गोपनीय जानकारी उन्हें देता था। उसने यह भी बताया कि सेना में नौकरी के दौरान उसके कई लोगों से संपर्क बने, जिनकी मदद से वह संवेदनशील जानकारी जुटाता था।

जांच में यह भी सामने आया कि देविंदर सिंह और गुरप्रीत सिंह की मुलाकात 2017 में पुणे के एक सेना प्रशिक्षण केंद्र में हुई थी। दोनों ने सिक्किम और जम्मू-कश्मीर में साथ काम किया था। इस दौरान उन्हें कुछ गोपनीय दस्तावेज मिले थे, जिन्हें गुरप्रीत ने बाद में ISI को भेज दिया।

देविंदर सिंह से पूछताछ जारी है। शुरुआती जांच में उसके भी इस जासूसी नेटवर्क से जुड़े होने के संकेत मिले हैं। पुलिस अब यह जानने की कोशिश कर रही है कि उसने कौन-कौन सी जानकारी लीक की और इस नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल हो सकता है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

VANSH Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News