Breaking : आतंकी हमलों के बाद कठुआ में हाई लैवल मीटिंग, पंजाब के DGP सहित कई बड़े अधिकारी शामिल
Thursday, Jul 11, 2024-12:38 PM (IST)
जम्मू-कश्मीर(वरुण): जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में कई बड़े सुरक्षा अधिकारियों की एक मीटिंग हो रही है। जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा के मद्देनजर यह बैठक रखी गई है। इस मीटिंग के लिए पंजाब के डी.जी.पी. गौरव यादव कठुआ पहुंचे हैं। इतना ही नहीं इस हाई लेवल मीटिंग में बी.एस.एफ. के डी.जी. भी शामिल हैं। जम्मू-कश्मीर के डी.जी.पी. इस बैठक दौरान कई अधिकारियों से आतंकी मुद्दों पर बात करेंगे। इस मीटिंग में खुफिया एजेंसियों के कई बड़े अधिकारी भी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें : Kathua Encounter Update : आतंकियों की तलाश में लगातार चल रहा सर्च ऑपरेशन
जानकारी के अनुसार पिछले कुछ दिनों से जम्मू-कश्मीर में कई आतंकी हमले हुए हैं। इन हमलों में कई जवान भी शहीद हुए हैं। जम्मू-कश्मीर में इन आतंकी हमलों को रोकने के उपायों पर चर्चा करने के लिए उक्त बैठक रखी गई है। बता दें कि यह बैठक कठुआ में हो रही है और इस बैठक में पंजाब डी.जी.पी. गौरव यादव, बी.एस.एफ. के डी.जी. और आर.आर. स्वैन आतंकियों से निपटने और आतंकी हमलों को रोकने के उपायों पर चर्चा करेंगे। इसके साथ ही मीटिंग में अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी मंथन किया जा रहा है। मीटिंग खत्म होने के बाद इसकी एक रिपोर्ट गृह मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय को भेजी जाएगी।