Train में सफर करने वालों के लिए Good News,अब मंजिल दूर नहीं !
Saturday, Dec 14, 2024-02:38 PM (IST)
श्रीनगर : ऊधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक के तहत 3.2 किलोमीटर लंबी सुरंग टी-33 में गिट्टी-रहित ट्रैक का काम अब पूरा हो गया है। यह सुरंग कटड़ा को रियासी से जोड़ती है और श्री माता वैष्णो देवी तीर्थ की तलहटी में स्थित है। सूचना और जनसंपर्क विभाग ने एक्स पर इस सफलता की जानकारी दी। इस ट्रैक का निर्माण कश्मीर को देश के अन्य हिस्सों से जोड़ने के लिए किया जा रहा है।
ये भी पढे़ंः टिप्पर से टकरा कर गहरी खाई में गिरी कार, Video में देखें खौफनाक मंजर
इसके बाद, पहली ट्रेन का परिचालन 25 जनवरी से शुरू होने की संभावना है। यह ट्रेन सेवा यात्रियों को कश्मीर तक सीधा कनेक्शन प्रदान करेगी, जिससे यात्रा अधिक सुविधाजनक और तेज होगी। इसके साथ ही, स्थानीय लोगों के लिए भी यह सेवा एक महत्वपूर्ण लाभ साबित होगी, जिससे उनका आर्थिक और सामाजिक विकास होगा।
ये भी पढ़ें: Breaking News: Handwara में आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़, सामान बरामद
श्री माता वैष्णों देवी कटरा से कटड़ा वाया रियासी कश्मीर तक की यात्रा करने के लिए ट्रेन सेवा जल्द ही शुरू होने वाली है। रियासी से बनिहाल तक रेलवे ट्रैक का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है और इस महीने के अंत तक ट्रैक पर ट्रेन का परीक्षण किया जाएगा। यह परियोजना कटड़ा से बनिहाल तक की यात्रा को सुगम बनाएगी, जो कि कुल 111 किलोमीटर की दूरी है, जबकि रियासी से बनिहाल तक की दूरी 91 किलोमीटर है। विशेष रूप से, कटड़ा से रियासी के बीच बनवाए गए टनल नम्बर 33 को भी तैयार कर लिया गया है, जो इस मार्ग के प्रमुख हिस्सों में से एक है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here