J-K Assembly Session : सत्र के चौथे दिन में जमकर चले लात-घूंसे, स्थगित हुई कार्यवाही (VIDEO)

Thursday, Nov 07, 2024-11:49 AM (IST)

जम्मू डेस्क : जम्मू-कश्मीर विधानसभा सत्र का चौथा दिन हंगामे भरा रहा। जानकारी के अनुसार सत्र की कार्यवाही स्थगित कर दी गई है।

 

जम्मू-कश्मीर विधानसभा के चौथे दिन के सत्र में जमकर हंगामा हो रहा है। इस दौरान कुछ देर के लिए स्थगित की गई कार्यवाही फिर शुरू हो गई। इसके बाद स्पीकर ने वेल में आए विधायकों को बाहर निकालने के आदेश दिए। इसके बाद मार्शलों ने भाजपा के विधायकों ने सदन से बाहर निकाल दिया। लेकिन भाजपा विधायक सुनील शर्मा फिर से सदन में आकर हंगामा करने लगे। सदन में भाजपा और नेकां के विधायकों ने जमकर नारेबाजी भी की।

PunjabKesari

जम्मू-कश्मीर विधानसभा सत्र का आज चौथा दिन है। इस दौरान सत्र शुरू होते ही विपक्ष के नेता (एल.ओ.पी.) सुनील शर्मा ने कल पारित प्रस्ताव को असंवैधानिक करार दिया। इस भाषण में विधायक लंगेट शेख खुर्शीद ने हस्तक्षेप किया और सदन में अनुच्छेद 370 की बहाली और राजनीतिक कैदियों की रिहाई की मांग करते हुए पोस्टर उठाया।

यह भी पढ़ें :  IED की सूचना मिलने के बाद बंद हुआ था बांदीपुरा-श्रीनगर रोड, अब जारी हुआ यह Update

हालांकि भाजपा विधायकों ने विरोध जताया और सदन में जमकर हंगामा हुआ। उन्होंने कश्मीर के विधायकों से पोस्टर छीनने की कोशिश की, जिसके बाद वे उनसे भिड़ गए। इस दौरान भाजपा के नेताओं की नेशनल कांफ्रेंस और पी.डी.पी. के विधायकों के साथ धक्कामुक्की और हाथापाई भी हुई। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने सत्र को 15 मिनट के लिए स्थगित कर दिया।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News