Jammu Kashmir से जुड़ी बड़ी खबर, Farooq Abdullah हादसे का शिकार!
Friday, Jan 17, 2025-03:53 PM (IST)
रामबन(बिलाल वानी): जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला का काफिला हादसे का शिकार बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार उनके काफिले की एक गाड़ी नीलगाय के साथ टकरा गई। वहीं फारूक अब्दुल्ला सुरक्षित हैं। गनीमत रही कि किसी भी तरह का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है।
यह भी पढ़ेंः मंजिल की जगह शमशान पहुंचा रहा यह National Highway, अब तक छीनी हैं कई जिंदगियां
जानकारी के अनुसार इस समय पूर्व सी.एम. फारूक अब्दुल्ला राजस्थान के दौरे पर हैं। इस दौरान वह दिल्ली पुलिस के जवानों की सुरक्षा में सड़क मार्ग से जा रहे थे। दौसा के पास अजमेर दरगाह शरीफ जाते समय उनके काफिले की एक कार के साथ हादसा हो गया। दरअसल, उनकी सुरक्षा में चल रही कार हाईवे पर एक नीलगाय से टकरा गई। टक्कर के बाद कार के आगे के दोनों एयरबैग खुल गए। वहीं बताया जा रहा है कि फारूक अब्दुल्ला सुरक्षित हैं। साथ ही किसी भी तरह का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है।
यह भी पढ़ेंः मौसम को लेकर बड़ी Update, वैष्णो देवी सहित इन जगहों पर भारी बर्फबारी, जानें आगे का हाल
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here