Encounter in Kulgam: अब तक 2 आतंकी ढेर, सुरक्षाबलों का अभियान जारी
Monday, Sep 08, 2025-03:58 PM (IST)

कुलगाम ( मीर आफताब ) : सुबह से ही कुलगाम में आतंकियों व सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ चल रही है। अधिकारियों ने बताया कि कुलगाम जिले के गुद्दर वन क्षेत्र में चल रही मुठभेड़ में एक और आतंकवादी मारा गया है, जिससे मरने वालों की संख्या 2 हो गई है। एक अधिकारी ने बताया कि एक विशिष्ट खुफिया सूचना के आधार पर, गुद्दर जंगल में एक संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया गया था।
उन्होंने बताया कि संदिग्ध गतिविधि देखने और चुनौती दिए जाने पर, आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद दोनों ओर से भीषण गोलीबारी हुई।
इससे पहले, एक आतंकवादी मारा गया है और सेना का एक जूनियर कमीशंड अधिकारी भी घायल हुआ है। अभियान अभी भी जारी है व एक और आतंकवादी को मार गिराया गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here