Srinagar जाने के लिए एक नहीं बल्कि 2 Vande Bharat Trains में करना पड़ेगा सफर, पढ़ें क्या है माजरा
Monday, Apr 07, 2025-12:31 PM (IST)

जम्मू डेस्क : दिल्ली से श्रीनगर के लिए शुरु होने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को लेकर खास खबर मिली है। भारतीय रेलवे के अनुसार यात्रियों को दिल्ली से श्रीनगर तक का सफर करने के लिए एक नहीं बल्कि 2 वंदे भारत ट्रेनों में सफर करना होगा।
यह भी पढ़ेंः Mata Vaishno Devi : इस बार Navratri पर उमड़ा भक्तों का सैलाब, इतने लाख श्रद्धालुओं ने किए दर्शन
जानकारी के अनुसार भारतीय रेलवे नेयात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के चलते एक फैसला लिया है। इसके चलते यात्रियों को श्रीनगर जीने से पहले कटरा में 2 से 3 घंटों तक इंतजार करना होगा। इस दौरान यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए उन्हें मैदानी इलाके से सीधा पहाड़ी इलाकों में ले जाने से पहले कुछ समय दिया जाएगा ताकि उनके स्वास्थ्य पर कोई बुरा प्रभाव न पड़े।
यह भी पढ़ेंः OMG! Jammu के इस इलाके में नहीं थम रहा मौतों का सिलसिला, अब तक 10 युवाओं ने तोड़ा दम
इसके अलावा सभी यात्रियों की दोबारा से कटरा स्टेशन पर चैकिंग होगी। इस दौरान उनके सामान की भी दोबारा चैकिंग की जाएगी। यह फैसला सुरक्षा के मद्देनजर लिया गया है। वहीं यात्री कटरा स्टेशन पर दिल्ली से आ रही वंदे भारत ट्रेन को छोड़ेंगे और 2-3 घंटों के आराम के बाद श्रीनगर जाने के लिए दूसरी वंदे भारत ट्रेन पर बैठेंगे। लेकिन इस दौरान उनकी सिर्फ एक ही टिकट चलेगी जिससे उन्हें कम परेशानी होगी।
यह भी पढ़ेंः जम्मू-कश्मीर विधानसभा सत्र की हंगामे से हुई शुरुआत, स्पीकर ने स्थगित की कार्यवाही (VIDEO)
इसलिए अगर आप दिल्ली से श्रीगनर तक का सफर वंदे भारत ट्रेन में करने जा रहे हैं तो इस बात का खास ख्याल रखें। कटरा में 2-3 घंटे आपको इंतजार करना होगा जिसके लिए रेलवे विभाग कटरा स्टेशन पर एक खास तरह का वेटिंग रूम भी बनाने जा रहा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here