Breaking News: Jammu Kashmir के अनंतनाग में बड़ी दुर्घटना, 5 बच्चों सहित 8 लोगों की मौत
Saturday, Jul 27, 2024-05:27 PM (IST)
 
            
            अनंतनाग ( मीर आफताब ) : अनंतनाग जिले के डक्सुम में एक बड़ी दुर्घटना हो गई है। बताया जा रहा है कि दुर्घटना में 5 बच्चों सहित एक ही परिवार के 8 सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई है, सभी किश्तवाड़ के निवासी थे।

जानकारी के अनुसार परिवार किश्तवाड़ से सिंथन टॉप होते हुए मारवाह की ओर जा रहा था। रास्ते में वे मारुति स्विफ्ट कार संख्या JK03H9017 में सवार हो कर जा रहा थे कि एक घातक दुर्घटना का शिकार हो गए। परिवार के सदस्यों का विवरण इस प्रकार है: 1. इम्तियाज राथर पुत्र गुलाम रसूल राथर निवासी किश्तावर, उम्र 45, 2. अफरोजा बेगम पत्नी इम्तियाज अहमद राथर निवासी किश्तावर, उम्र 40, 3. रेशमा पत्नी माजिद अहमद उम्र 40, 4. अरीबा इम्तियाज पुत्री इम्तियाज अहमद, उम्र 12, 5. अनिया जान पुत्री इम्तियाज अहमद उम्र 10, 6. अबान इम्तियाज पुत्री इम्तियाज उम्र 6, 7. मुसैब माजिद पुत्र माजिद अहमद उम्र 16, 8. मुशैल माजिद पुत्र माजिद अहमद उम्र 8 साल।

 उप जिला मजिस्ट्रेट (एसडीएम) कोकरनाग, सुहील अहमद लोन ने बताया कि  जिस वाहन में वे यात्रा कर रहे थे वह मडवा किश्तवाड़ से आ रहा था, उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम एसडीएच कोकरनाग में किया जा रहा है।
 

 
                     
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                            