Breaking News: जम्मू-कश्मीर में  5 आतंकियों की घुसपैठ, 2 के मारे जाने की आशंका

Thursday, Feb 06, 2025-12:13 PM (IST)

पुंछ : जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर भारतीय सेना ने पाकिस्तान से घुसपैठ के प्रयास को एक बार फिर विफल किया है। सेना ने पिछले सप्ताह यह दूसरी घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार, सेना के जवानों ने कृष्णा घाटी सेक्टर में संदिग्ध हरकत देखी और आतंकियों को आत्मसमर्पण करने को कहा। जब आतंकियों ने भारतीय क्षेत्र में घुसने का प्रयास किया, तब एक बारूदी सुरंग के ऊपर उनके पांव पड़ने से विस्फोट हुआ।

विस्फोट के बाद, आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिस पर भारतीय सेना ने उत्तर देने में तत्परता दिखाई। इस मुठभेड़ में दो आतंकियों के मारे जाने की खबर है, लेकिन अभी तक किसी भी आतंकवादी का शव बरामद नहीं हुआ है और न ही कोई हथियार। सूत्रों के मुताबिक, चार से पांच आतंकियों के भारतीय क्षेत्र में घुसने का प्रयास कर रहे थे। 

इससे पहले, 30 जनवरी को भी पुंछ के गुलपुर सेक्टर में आतंकियों ने घुसपैठ का प्रयास किया था, जिसमें भारतीय सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया था और भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया था। फिलहाल, सेना ने पूरे क्षेत्र को घेरकर तलाशी अभियान जारी रखा हुआ है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News