माता वैष्‍णो देवी से श्रीनगर तक Train चलाने का Blue Print तैयार, रेलवे ने दी जानकारी

Wednesday, Dec 18, 2024-10:43 AM (IST)

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में बहुप्रतीक्षित ऊधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक (यू.एस.बी.आर.एल.) परियोजना पूरी होने के कगार पर है तथा अगले महीने इस रेल खंड पर ट्रेन सेवाएं शुरू होने की उम्मीद है। उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार ने अनंतनाग यात्रा के दौरान कहा कि अगले महीने ट्रैक पर ट्रेन संचालन शुरू करने की योजना बनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि मार्ग के साथ विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर सुधारों की पहचान करने और उन्हें लागू करने के लिए अंतिम आकलन चल रहा है।

श्री कुमार ने पुष्टि की कि यू.एस.बी.आर.एल. परियोजना लगभग 100 प्रतिशत पूरी हो चुकी है और केवल रियासी के पास सुरंग टी 1 पर मामूली काम बाकी है, जिसे अब टी 33 के रूप में नामित किया गया है। अभी अंतिम विद्युत स्थापना की जा रही है जिसके एक सप्ताह के भीतर पूरी होने की उम्मीद है।

उन्होंने बताया कि रेलवे सुरक्षा आयोग (सी.आर.एस.) अगले पखवाड़े के भीतर ट्रैक का अनिवार्य निरीक्षण करेगा। उन्होंने कहा कि सी.आर.एस. की मंजूरी मिलने के बाद ही ट्रेन सेवा शुरू होगी। परियोजना के संबंध में उन्होंने कहा, ‘कटड़ा-श्रीनगर खंड पर पिछले 3 वर्षों से गहनता से काम चल रहा है।

अब हम बहुत जल्द परिचालन शुरू करने की स्थिति में हैं, जो कश्मीर घाटी को देश के बाकी हिस्सों से निर्बाध रूप से जोड़ेगा।' अनंतनाग ट्रैक पर वंदे भारत के संचालन के संबंध में पूछे जाने पर श्री कुमार ने कहा, ‘इसका फैसला समग्र संदर्भ को ध्यान में रखते हुए किया जाना चाहिए तथा इसे स्टेशन-वार तय करना मुश्किल है।'

उन्होंने कहा कि लोगों को रेलवे से बहुत उम्मीदें हैं और वंदे भारत सहित कई ट्रेनें बहुत जल्द कश्मीर में रेल की पटरियों पर दौड़ेंगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News