Railway का बड़ा Update: जम्मू-कश्मीर में कई Trains रहेंगी रद्द

Friday, Feb 07, 2025-02:24 PM (IST)

जम्मू डेस्क :  मसीत स्टेशन पर उच्चीकरण कार्यों के बीच, जम्मूतवी और हरदोई-बालामऊ स्टेशन के बीच ब्लॉक के चलते कई महत्वपूर्ण ट्रेनें 9 से 26 फरवरी तक रद्द रहेंगी। इनमें शामिल हैं:

15655 कामाख्या-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा एक्सप्रेस (9, 16, 23 फरवरी)
15656 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-कामाख्या एक्सप्रेस (12, 19, 26 फरवरी)
12491 बरौनी-जम्मूतवी एक्सप्रेस (9, 16, 23 फरवरी)
12492 जम्मूतवी-बरौनी एक्सप्रेस (7, 14, 21, 28 फरवरी)
15119-20 वाराणसी-देहरादून एक्सप्रेस (15-17 फरवरी)

इन ट्रेनों के रद्द होने के चलते, लंबी दूरी की यात्रा करना अधिक कठिन हो सकता है। 

ये भी पढ़ेंः  5 आतंकियों की घुसपैठ से J&K में तनाव, जवानों ने कसी कमर

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

 


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News