जम्मू-कश्मीर में Punjab का एक और जवान शहीद, परिवार में छाया मातम
Saturday, Jan 25, 2025-04:37 PM (IST)
जम्मू-कश्मीर डेस्क : जम्मू-कश्मीर से एक दुर्भाग्यपूर्ण खबर सामने आई है। जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में पंजाब का एक जवान शहीद हो गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जवान की ड्यूटी के दौरान मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि गश्त के दौरान जवान सतनाम सिंह का वाहन खाई में गिर गया।
ये भी पढ़ेंः राजोरी में Quarantine में भेजे लोगों की संख्या में वृद्धि, Doctors की सभी छुट्टियां रद्द
जवान सतनाम सिंह गुरदासपुर के कलानौर के निवासी थे, जो उधमपुर में ड्यूटी पर थे। परिजनों का कहना है कि उन्हें सतनाम सिंह की शहादत की सूचना फोन पर मिली। जैसे ही सैनिक की शहादत की खबर परिवार को मिली तो परिवार में मातम छा गया और क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। बताया जा रहा है कि उक्त जवान का पार्थिव शरीर रविवार को गांव पहुंचेगा, जहां सरकारी सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।
ये भी पढ़ेंः Katra से Kashmir तक 'Train' का सपना पूरा, छुक-छुककर सबसे ऊंचे चिनाब पुल पर दौड़ी 'वंदे भारत'
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here