GST कटौती के बाद शैंपू, साबुन और कॉफी हुए सस्ते... जानिए नए Rates

Saturday, Sep 13, 2025-07:51 PM (IST)

जम्मू डेस्क :  GST घटने के बाद कंपनी ने अपने प्रोडक्ट्स के दाम कम कर दिए हैं, जो 22 सितंबर से लागू होंगे। देश की बड़ी FMCG कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) ने डव शैंपू, लाइफबॉय साबुन, ब्रू कॉफी और कई अन्य प्रोडक्ट्स के दाम घटाने की घोषणा की है। जिसके चलते अब शैंपू ₹55 सस्ता मिलेगा, साबुन ₹8 और कॉफी ₹30 तक कम कीमत पर मिलेगी। इस बदलाव का फायदा ग्राहकों को जल्द मिलेगा क्योंकि कंपनी ने नए दामों के साथ प्रोडक्ट्स बाजार में भेजने शुरू कर दिए हैं।

किन चीजों पर कितने रेट घटे?  

340ml डव शैंपू अब 490 रुपए के बजाय 435 रुपये में मिलेगा।400 ग्राम Horlicks Women 320 रुपये से  284 रुपए।
200 ग्राम किसान जैम अब 90 रुपए की जगह 80 रुपए में मिलेगा।
150 ग्राम Closeup 145 रुपए से घटकर 129 रुपए।
355ml क्लिनिक प्लस शैंपू  393 रुपसे से 340 रुपए।
350ml Sunsilk ब्लैक शाइन शैंपू का दाम 430 रुपये से घटकर 370 रुपये हो गया है।
200 ग्राम हॉर्लिक्स जार का दाम 130 रुपए से घटकर 110 रुपए ।
75 ग्राम लाइफबॉय साबुन 68 रुपए से 60 रुपए।
75 ग्राम X 4 Lux साबुन अब 96 रुपए की जगह 85 रुपए ।
850 ग्राम किसान केचप 100 रुपए से घटकर 93 रुपए।
67 ग्राम नॉर टोमैटो सूप का दाम 65 रुपए से घटकर 55 रुपए।
75 ग्राम Bru कॉफी अब 300 रुपए की जगह 270 रुपए।
200 ग्राम Boost अब 124 रुपए की जगह 110 रुपये में मिलेगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News